कोविड का वो दौर और संजना गणेशन को बालकनी में ले जाने को बेचैन जसप्रीत बुमराह; खुद बताया कैसे किया प्रपोज
5 months ago | 5 Views
जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो पर अपनी प्रेम कहानी पर खुलकर बात की। क्यों दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक तरह से सीक्रेट रखा? कब और कैसे बुमराह ने संजना को प्रपोज किया? कोविड का वो दौर, यूएई में आईपीएल 2020, बायोबबल में टीमें। एक दूसरे के साथ निजी पल बिताने के बारे में सोचना भी नामुमकिन, फिर भी बुमराह को उम्मीद कि आईपीएल खत्म होने के बाद प्रपोजल का मौका मिलेगा ही। वह पास में एक खास अंगूठी भी लाए थे। आखिरकार वह नाउम्मीद नहीं हुए और दोनों के जीवन का नया चैप्टर शुरू हो गया।
हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के टॉक-शो 'हू इज द बॉस' में इस बार स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने अपनी लव स्टोरी पर भी बात की। शो के दौरान हरभजन सिंह ने बताया कि उन्हें तो कानों कान खबर नहीं हुई थी कि बुमराह और संजना में कुछ है। उन्हें तो दो दिन पहले पता चला कि वो शादी करने जा रहे हैं।
बुमराह और संजना ने शादी से पहले अपने रिलेशनशिप को रखा सीक्रेट
भज्जी ने कहा, 'एक बात के लिए इनको देनी पड़ेगी दाद। इन्होंने, इन दोनों ने इतना छिपाकर रखा मतलब इस हाथ से ताली बजानी है और दूसरे हाथ को पता ही नहीं। कैसे भई?...जस्सी के बारे में तो मैंने कभी सोचा ही नहीं था। अरे जस्सी यार...। मुझे दो दिन पहले पता चलता है तुम्हारी शादी के बारे में। मुझे जतिन (सप्रू) बोलता है कि दुल्हन तो यार हमारे यहां से जा रही है। उसने बताया तो मैंने कहा- अरे संजना! कैसे भाई, इतना सीक्रेट?'

भज्जी के सवाल पर संजना गणेशन बताती हैं,'हमने छिपाने की कोशिश की नहीं। हमने बस सोशल मीडिया पर बस नहीं डाला लेकिन हमारे पैरेंट्स जानते थे, दोस्त जानते थे। मेरे बहुत सारे प्रोड्यूसर दोस्त जानते थे कि इनका कुछ है। हमने उसका ढिंढोरा नहीं पीटा।'
तभी जसप्रीत बुमराह बोल पड़ते हैं कि दोनों क्रिकेट से जुड़े हैं, इसलिए किसी को कोई शक ही नहीं हुआ। एक बार वह संजना से मिलने अजिंक्य रहाणे के साथ गए लेकिन उन्हें इसका भान तक नहीं हुआ कि उनके और संजना के बीच कुछ है। बुमराह ने बताया,'जब हम लोग मिलते थे तो लोगों को शक भी नहीं होता था। ये काम करती है क्रिकेट में तो जान-पहचान तो होगी ही। हाय-हेलो तो होगी ही। दोस्ती तो होगी ही। एक बार मैं मिलने गया था तो अजिंक्य रहाणे साथ में थे, उन्हें शक ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि इंटरव्यू के लिए आए हैं।'
बुमराह ने बताया कब और कैसे संजना को किया प्रपोज
उसके बाद बुमराह ने बताया कि उन्होंने कैसे संजना को प्रपोज किया। वह कहते हैं, 'वो कोविड का टाइम था। हर टीम बबल में थी। किस्मत से वह केकेआर में थी और मैं मुंबई इंडियंस में। दोनों टीमें अबू धाबी में थी। मैं एक अंगूठी लेकर आया था इस उम्मीद में कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शायद मुझे मौका मिले। ग्राउंड में मिलने के अलावा हमारी मुलाकात नहीं हो पाती थी बबल की वजह से। केकेआर बाहर हो गई। तब मैंने लोगों से कहा कि यार मैं ये अंगूठी लाया हूं। प्लीज एक बबल से दूसरे बबल में ट्रांसफर की व्यवस्था करो। ट्रांसफर हो गया। जब वह आई तब सब कुछ मैंने ही किया। मैंने ही खुद केक रखा। कमरे में सब कुछ सजाया और रिंग लेकर आया था।'
तभी संजना याद करती हैं,'मैं रूम में आई तो यह कहने लगे कि बालकनी में चलो। मैं सोच रही थी कि मैं तो अभी आ ही रही हूं, कम से कम मुझे पानी तो दे दो। लेकिन वह कहते रहे, नहीं-नहीं बालकनी में चलो।'
बालकनी में आखिर ऐसा क्या था जो बुमराह संजना को वहां ले जाने के लिए बेताब थे, उन्होंने खुद बताया। पेसर ने बताया, 'मैं बालकनी में बीच के साइड में कैंडल जला रखा था और हवा से...मैंने बहुत मेहनत से सजाया था।'
दो साल डेटिंग के बाद बुमराह-संजना ने की शादी
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने 2 साल तक डेटिंग के बाद 2021 में शादी की। उन्होंने बहुत ही सादगी से 'आनंद कारज' किया। उनका एक प्यारा सा बेटा अंगद भी है, जो 2023 में पैदा हुआ।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत एक झटक में छोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे, बस करना होगा ये कामGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




