ऋषभ पंत एक झटक में छोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे, बस करना होगा ये काम

ऋषभ पंत एक झटक में छोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे, बस करना होगा ये काम

5 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे का आगाज रेड हॉट फॉर्म के साथ किया है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ कमाल किया। इंग्लैंड की सरजमीं पर वह एक मैच की दो पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने हैं। अब उनकी नजरें इस फॉर्म को जारी रख सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड पर होगी। अगर इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे ही ऋषभ पंत का शतकों का कोहराम जारी रहा तो वह 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में ये कमाल कर सकते हैं।

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने 44 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 8 शतक जड़े हैं। इनमें से 5 शतक तो इंग्लैंड के खिलाफ ही जमाए हैं। जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ पंत को खेलना खूब रास आता है। अगर एजबेस्टन टेस्ट में वह एक और शतक जड़ते हैं तो एक झटके में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं।

ऋषभ पंत का वो शॉट, जिस पर हंसती है दुनिया, सचिन तेंदुलकर ने बताई उसकी खूबी  | Sachin Tendulkar calls Rishabh Pant's falling paddle sweep clever,  explains it reason behind that shot

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर 7-7 शतक के साथ टॉप पर हैं। वहीं विराट कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 बार 100 रन का आंकड़ा छुआ है। ऋषभ पंत के नाम भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 सेंचुरी है, अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगाते हैं तो वह विराट कोहली को पछड़ देंगे। इसी के साथ वह पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 6 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय

वहीं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों की बात करें तो, यहां भी द्रविड़ का नाम पहले नंबर पर आता है। द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 6 शतक लगाए हैं। वहीं ऋषभ पंत सचिन तेंदुलकर के बराबर 4 शतक लगाकर लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर है। अगर मौजूदा सीरीज में पंत के बल्ले से एक और शतक निकलता है तो वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें: फाफ डुप्लेसिस ने तूफानी शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More