सच में धमकी या पब्लिसिटी स्टंट? फैन ने RCB को लेकर किया ऐसा ऐलान कि पति के तो तोते उड़ जाएंगे!
6 months ago | 5 Views
यह क्रिकेट को लेकर जुनून है, पागलपन है या प्रचार पाने का तरीका। या फिर यह इन सबका कॉकटेल है, कहना मुश्किल है। अगर कोई ये कहे कि अगर फलां टीम आईपीएल नहीं जीती तो वह अपने पति या पत्नी को तलाक दे देगा या दे देगी तो इसे क्या कहेंगे? इसे आप पागलपन कहिए या फिर पब्लिसिटी स्टंट, इससे जीवनसाथी के तो तोते उड़ ही जाएंगे। हां, अगर वह पहले से जानता या जानती हो कि ये एक प्रचार पाने का महज स्टंट है तो बात अलग है। एक महिला फैन ने आरसीबी को लेकर कुछ ऐसा ही ऐलान किया है।
RCB बनाम पंजाब किंग्स मैच में महिला ने लहराई तख्ती
एक महिला फैन ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही इंस्टाग्राम पर ऐलान कर दिया था कि इस बार अगर आरसीबी नहीं जीती तो वह अपने पति को तलाक दे देगी। कहती है कि वह धमकी नहीं दे रही, स्क्रिप्टेड वीडियो नहीं है, बल्कि पूरा सच बोल रही है। अगर आरसीबी फाइनल नहीं जीती तो वह हंड्रेड पर्सेंट अपने पति को तलाक दे देगी। करीब 2 महीने बाद वही महिला यही बात तख्ती पर लिखकर आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स का क्वालीफायर 1 मैच देखने न्यू चंडीगढ़ पहुंच गई। गुरुवार को मुल्लांपुर में मैच के दौरान महिला की तख्ती टीवी कैमरों में भी कैद हुई। मजे की बात ये है कि मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट कटा लिया है।
'आरसीबी नहीं जीती फाइनल तो पति को दे दूंगी तलाक'
लाल रंग की साड़ी पहनी महिला ने मैच के दौरान पीले रंग का एक चार्टपेपर थाम रखा था। उस पर हाथ से लिखा था, "RCB अगर फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दूंगी।" तख्ती पर उसने अपनी इंस्टाआईडी भी लिखा था और साथ में किंग कोहली हैशटैग भी था।
मजेदार बात ये है कि आईपीएल 2025 के पहले मैच वाले दिन महिला ने इसी पर अपना एक वीडियो बनाया था। वीडियो में भी वह वही बात कह रही है जो उसने 29 मई मुल्लांपुर स्टेडियम में लहराई तख्ती पर लिखा था।
'यह वीडियो सेव कर लो, आईपीएल फाइनल बाद देखना'
महिला वीडियो में कहती है, “आज आईपीएल सीजन 18 का पहला मैच है। और मैं अभी से ये भविष्यवाणी कर रही हूं कि इस बार आरसीबी ही आईपीएल ही फाइनल जीतेगी। और अगर आरसीबी फाइनल नहीं जीतती है तो मैं इंस्टाग्राम पर ये ऐलान करती हूं कि मैं अपने पति से तलाक ले लूंगी। और ये कोई स्क्रिप्टेड वीडियो नहीं है। मैं सच कह रही हूं कि अगर आरसीबी फाइनल में नहीं गई तो मैं हंड्रेड पर्सेंट अपने पति को तलाक दे दूंगी। ये वीडियो आप लोग सेव कर लो और फाइनल के बाद ये वीडियो देखना।”
चौथी बार फाइनल में पहुंची है आरसीबी
ध्यान देने वाली बात यह है कि महिला ने सीजन शुरू होने से पहले ही आरसीबी के फाइनल जीतने पर अजीब शर्त लगाया था। क्या दिलचस्प संयोग है कि आईपीएल 2025 का जब पहली फाइनलिस्ट टीम तय हुई तो वह कोई और नहीं बल्कि आरसीबी ही है। वह चौथी बार फाइनल पहुंची है और अभी भी उसे पहले आईपीएल खिताब की तलाश है।
3 जून को खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल
आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी से कौन सी टीम भिड़ेगी, अभी यह तय नहीं है। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच में जो टीम जीतेगी वह 1 जून को क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। उसमें जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहां उसकी टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी।
ये भी पढ़ें: IPL सनसनी वैभव सूर्यवंशी से पटना एयरपोर्ट पर मिले नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर ने छुए पैर; PM ने लिखा- उनके क्रिकेट कौशल की…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




