सूर्यकुमार यादव का ऑरेंज कैप का सपना टूटा, अब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को लेकर फंसा पेच
6 months ago | 5 Views
IPL 2025 Orange Cap Updated List: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 फाइनल में पहुंचने से चूक गई। एमआई को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के हाथों पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। पंजाब ने श्रेयस अय्यर (41 गेंदों में नाबाद 87, पांच चौके और आठ सिक्स) की तूफानी पारी के दम पर 204 रनों का टारगेट 19 ओवर में चेज किया। पीबीकेएस की तीन जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से टक्कर होगी। पीबीकेएस की विजय के साथ एमआई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का ऑरेंज कैप जीतना का सपना टूट गया।
सूर्या 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की औसत से 717 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। सूर्या ने पंजाब के खिलाफ 26 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। सूर्या के रेस से बाहर होने के बाद आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली और पंजाब के कप्तान श्रेयस ही ऑरेंज कैप की रेस में बचे हैं। हालांकि, दोनों को लेकर पेच फंसा है। कोहली अभी 14 मैचों में 614 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। श्रेयस 16 मैचों में 603 रन जोड़कर छठे स्थान पर हैं।

ऑरेंज कैप फिलहाल गुजरात टाइटंस (जीटी) के ओपनर साई सुदर्शन के पास है। उन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बटोरे। उन्होंने एक सेंचुरी और 6 फिफ्टी लगाईं। जीटी को एलिमिनेटर में मुंबई से हार मिली थी। कोहली-श्रेयस को अब सिर्फ फाइनल मैच में उतरना है और ऐसे में सुदर्शन को पछाड़कर ऑरेंज कैप हासिल करना बेहद मुश्किल होगा। कोहली को लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए 146 रनों की जरूत है। अय्यर को अगर सुदर्शन से आगे निकलना है तो फाइनल में 157 रनों की दरकार होगी। अय्यर ने आईपीएल में अब तक ऑरेंज कैप नहीं जीती है।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को किसने करार दिया 'एंटीडोट'? कोच जयवर्धने के साथ 'बहस' के बाद पढ़ा कसीदा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सूर्यकुमार यादव # तिलक वर्मा




