जसप्रीत बुमराह को किसने करार दिया 'एंटीडोट'? कोच जयवर्धने के साथ 'बहस' के बाद पढ़ा कसीदा

जसप्रीत बुमराह को किसने करार दिया 'एंटीडोट'? कोच जयवर्धने के साथ 'बहस' के बाद पढ़ा कसीदा

6 months ago | 5 Views

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में एंट्री की। एलिमिनेटर में मुंबई की जीत के साथ-साथ धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह और हेड कोच महेला जयवर्धने के बीच 'बहस' की खूब चर्चा हो रही है। जब मैच में जीटी हावी हो रही थी थी तो एमआई के कोच जयवर्धने ने बाउंड्री पर बुमराह को कुछ निर्देश देने की कोशिश की। हालांकि, बुमराह ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। बुमराह ने इशारों में उनसे कहा कि आप शांत रहें और मैं स्थिति को संभाल लूंगा। यह घटना 13वें ओवर के दौरान की है। इसके बाद, बुमराह 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (24 गेंदों में 48) को बोल्ड कर एमआई को बड़ी राहत दिलाई।

सुंदर के आउट होने के बाद जीटी मैच में पिछड़ती चली गई। उन्होंने साई सुदर्शन (49 गेंदों में 80) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की थी। मुंबई के 228/5 के जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन ही जुटा सकी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने अब बुमराह की शान में कसीदा पढ़ा है। उन्होंने बुमराह को 'एंटीडोट' करार दिया, जो मुश्किल हालात में राहत दिलाने का काम करता है। बुमराह ने एलिमिनेटर में किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों के स्पेल में 27 रन देकर एक अहम विकेट हासिल किया।

वरुण ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो 'टाइमआउट' में कहा, ''वह एक एंटीडोट की तरह है। एक वैक्सीन जो किसी भी बीमारी को ठीक कर सकती है, जो बॉलिंग साइड के पास हो सकती है। अगर आप विकेट चाहते हैं तो बुमराह आते हैं और आपको विकेट दिलाते हैं। यदि आप रन रोकना चाहते हैं तो वह आपके लिए रन रोकते हैं। क्या कमाल के गेंदबाज हैं।" उन्होंने गेंदबाज और कोच के बीच बाउंड्री लाइन पर हुई बातचीत के बारे में कहा, '' बुमराह को अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है। आपके पास एक इंटरेशनल कोच महेला जयवर्धने हैं, जो जाहिर तौर पर घबराए हुए हैं क्योंकि उनके गेंदबाज अचानक से खराब प्रदर्शन करने लगे। बुमराह बस पलटकर कहते हैं कि 'शांत हो जाइए, मैं आपका काम करूंगा'।''

देखें वीडियो…

एलिमिनेटर जीतने के बाद जयवर्धने ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ''जब आपके पास जीतने की संस्कृति होती है तो उसी चीज को आगे बढ़ाने की कोशिश करना आसान होता है। यहां तक ​​कि जब आपको नई टीम मिलती है तब भी हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो काफी अनुभव रखते हैं।’’ कोच ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह सहित टीम के मुख्य खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इसलिए, हमारी बातचीत, रणनीति और सब कुछ इस बारे में है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं। ये खिलाड़ी वर्षों से टीम के विजयी अभियान का हिस्सा रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: MI का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये रिकॉर्ड देख हार्दिक पांड्या भी चकरा जाएंगे, PBKS उठाना चाहेगा फायदा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More