वॉशिंगटन की बैटिंग पर इतना ही भरोसा तो 3 नंबर पर उतारो, अश्विन की गंभीर और गिल को सलाह

वॉशिंगटन की बैटिंग पर इतना ही भरोसा तो 3 नंबर पर उतारो, अश्विन की गंभीर और गिल को सलाह

4 months ago | 5 Views

टेस्ट से संन्यास ले चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय थिंक टैंक को वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी पर इतना ही भरोसा है तब उन्हें करुण नायर की जगह नंबर पर खिलाने पर गंभीरत सा विचार करना चाहिए।

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोट की समस्या से परेशान है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। अर्शदीप तो चौथे मैच के लिए उपलब्ध ही नहीं हैं और आकाश के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

ENG v IND 2025: 'Our top order could take a little bit more  responsibility'- India captain Shubman Gill on lower order's failures

आर अश्विन ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर अपनी बैटिंग से उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ भारत को नंबर 3 पर एक विकल्प मिलेगा बल्कि कुलदीप यादव के लिए भी जगह बनेगी।

अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘बहुत सारे लोग कह चुके हैं कि कुलदीप को खिलाना चाहिए। अगर आपको वॉशिंगटन सुंदर की बैटिंग में बहुत ज्यादा भरोसा है तब आप उसे नंबर 3 पर भेजिए और कुलदीप को खेलने दीजिए। आपके पास एक विकल्प है। आप करुण नायर की जगह पर साई सुदर्शन को लाना चाहते हैं या वॉशिंगटन सुंदर को? मैं इस तरह सोचूंगा। नीतीश कुमार रेड्डी तैयार नहीं हैं। अगर नीतीश तैयार नहीं हैं तो क्या मैं शार्दुल ठाकुर को ला सकता हूं? या मैं किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज को रखना चाहता हूं? इसलिए मैं वॉशिंगटन को खिलाना चाहूंगा। जडेजा भी होंगे। और शार्दुल ठाकुर की जगह साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल। विशेषज्ञ बल्लेबाज खिलाओ। गेंदबाजों के पास जाओ और स्पिनरों का साथ दो।’

जहां तक वॉशिंगटन सुंदर की बात है तो वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए टॉप ऑर्डर में खेल चुके हैं। उनकी टेक्निक बहुत ही ठोस है और उनके अंदर दबाव झेलने की क्षमता है। सुंदर ने अब तक खेले 11 टेस्ट में 38 की औसत से रन बनाए हैं।ऑ

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने चुने टॉप 5 महानतम भारतीय क्रिकेटर, लिस्ट में दो विश्व कप विजेता कप्तान भी शामिल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More