रवि शास्त्री ने चुने टॉप 5 महानतम भारतीय क्रिकेटर, लिस्ट में दो विश्व कप विजेता कप्तान भी शामिल
4 months ago | 5 Views
रवि शास्त्री ने अपने पसंदीदा टॉप 5 महानतम और प्रभावशाली भारतीय क्रिकेटर के नाम बताए हैं। शास्त्री ने जो लिस्ट बताई, उसमें से वह तीन के साथ खेल चुके हैं जबकि दो के कोच रहे। उन्होंने सबसे ऊपर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रखा। भारत के पूर्व हेड कोच की लिस्ट में कपिल देव समेत दो विश्व कप विजेता कप्तान हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर शास्त्री 1981 से 1992 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने अपने करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले, जिसमें क्रमश: 3830 और 3108 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 151 और वनडे में 129 विकेट हासिल किए।
63 वर्षीय शास्त्री ने हाल ही में ‘द ओवरलैप क्रिकेट’ पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और एलेस्टेयर कुक के साथ चर्चा की। बातचीत के दौरान शास्त्री से भारतीय क्रिकेट के टॉप 5 सबसे प्रभावशाली और महान खिलाड़ियों के नाम पूछे गए। पूर्व भारतीय कोच ने जवाब में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, विराट कोहली और एमएस धोनी का नाम लिया। शास्त्री के अनुसार इन पांच खिलाड़ियों ने अलग-अलग तरीकों से और विभिन्न पीढ़ियों पर छाप छोड़कर भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदला।

शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर से शुरुआत की, जिन्होंने 20 से ज्यादा सालों तक भारतीय फैंस की उम्मीदों का भार संभाला। वह 100 इंटनेशनल सेंचुरी लगाने वाल इकलौते प्लेयर हैं। उन्होंने (34357) सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाए। वहीं, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को एक नया आत्मविश्वास दिया। वह 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे। कपिल देव ने कप्तान के तौर पर भारत को 1983 का विश्व कप जिताया। उन्हें आज भी भारत के सबसे महान ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है।
शास्त्री की सूची में चौथा नाम विराट कोहली का है, जिनके साथ उनका एक खास रिश्ता है। कप्तान और कोच के तौर पर दोनों ने मिलकर भारत को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के बाद 40 जीते। उन्होंने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई। उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उनके नाम तीन आईसीसी लिमिटेड ओवर ट्रॉफी जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें: खेलो तो सब कुछ झोंको, नहीं तो आराम ही कर लो..जसप्रीत बुमराह को इरफान पठान की कड़वी गोली
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




