एजबेस्टन किला ढहाकर शुभमन कह गए बड़ी बात, बोले- मेरी वजह से सीरीज में ऐसा हुआ तो खुशी होगी
5 months ago | 5 Views
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन का किला ढहा दिया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 336 रनों से जीत हासिल की। भारत ने 608 का लक्ष्य दिया था और इंग्लैंड टीम 271 रन पर सिमटी। भारत ने 58 सालों में यहां पहली बार टेस्ट जीता है। वहीं, भारत की विदेशी धरती पर यह सबसे बड़ी जीत है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंचने के बाद शुभमन ने बड़ी बात कही। भारत के 25 वर्षीय कप्तान ने कहा कि अगर टीम उनकी परफॉर्मेंस की वजह से सीरीज जीतने में कामयाबी होती है तो बहुत खुशी होगी। गिल दो मैचों की चार पारियों में 585 रन बना चुके हैं। उन्होंने (269, 161) एजेबस्टन में दोहरा शतक और सेंचुरी लगाई। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गिल ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, ''पहले मैच के बाद हमने जिन बातों की चर्चा की, हम उन सभी पर दूसरे गेम में खरे उतरे। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग देखने लायक थी। इस तरह की पिच पर हम जानते थे कि अगर 400-500 रन बना लेते हैं तो हम गेम में बने रहेंगे। हम हर बार हेडिंग्ले जितने कैच नहीं छोड़ेंगे।'' जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत के तेज गेंदबाज एजबेस्टन में छाए रहे। पेसर आकाशदीप ने कुल 10 शिकार किए जबकि मोहम्मद सिराज ने सात विकेट हासिल किए। आकाश ने दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट लिए और इंग्लैंड को पस्त करने में अहम भूमिका निभाई।

गिल ने तेज गेंदबाजों को लेकर कहा, ''वो शानदार थे और मुझे लगता है कि इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करना हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा। दोनों गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार बॉलिंग की लेकिन उन्हें उतने विकेट नहीं मिले। आकाशदीप ने बहुत दिल से गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार सही लेंथ पर गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया। इस तरह की पिच पर ऐसा करना मुश्किल होता है।''
वहीं, गिल ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, ''मैं अपने खेल को लेकर सहज महसूस कर रहा हूं। अगर टीम मेरी परफॉर्मेंस और योगदान से सीरीज जीतती है तो मुझे खुशी होगी। मेरे लिए हर दिन सीखने का एक जरिया है। मैंने पहले भी कहा था कि मैं सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरना चाहता हूं और फैसले भी उसी सोच के साथ लेना चाहता हूं। कई बार जब आप मैदान पर होते हैं और कप्तान के तौर पर सोचते हैं तो वो जोखिम नहीं उठाते जो बल्लेबाज के तौर पर जरूरी होते हैं।''
बुमराह वर्कलोड के कारण एजबेस्टन में नहीं खेले थे। वह लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में उतरेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, ''निश्चित रूप से बुमराह लॉर्ड्स में वापसी करेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम और एक बच्चे के तौर पर हर कोई वहां खेलने का सपना देखता है। मुझे लगता है कि अपने देश की कप्तानी करने और अपनी टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।'' इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही बहन को आकाशदीप ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट', लाइव कैमरे पर कही दिल की बात
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शुभमन गिल # विराट कोहली # श्रेयस अय्यर




