कैंसर से जूझ रही बहन को आकाशदीप ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट', लाइव कैमरे पर कही दिल की बात

कैंसर से जूझ रही बहन को आकाशदीप ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट', लाइव कैमरे पर कही दिल की बात

5 months ago | 5 Views

भारत को एजबेस्टन टेस्ट में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आकाशदीप अपनी बहन को याद करके काफी भावुक नजर आए। मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को बहन को समर्पित किया, जोकि पिछले दो महीने से कैंसर से जूझ रही हैं। आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके को काफी अच्छे से भुनाया है।

आकाशदीप ने कैंसर से जूझ रही अपनी बहन को शानदार प्रदर्शन का तोहफा दिया है। आकाशदीप ने कहा कि उनकी बहन उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखकर काफी खुश होगी। आकाशदीप ने मैच जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीने से कैंसर से जूझ रही है। अब वह ठीक है। वह मानसिक रूप से जो कुछ भी झेल चुकी है, उसके बाद वह आज बहुत खुश होगी और मैं यह मैच उसे समर्पित करता हूं। मैं उसके चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं।''

जब भी बॉल पकड़ता, तो उसका ही चेहरा याद आ रहा था', कैंसर से लड़ रही बहन को  आकाश दीप ने दी 'मुस्कान' | IND vs ENG Whenever I caught the ball

उन्होंने आगे कहा, ''ये प्रदर्शन आपके लिए हैं। जब भी मैं गेंद पकड़ता था, तो मेरे दिमाग में आपका ख्याल आता था। मैं आपके साथ हूं। मैं आपके चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं। हम सभी आपके साथ हैं।

भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने इस तरह पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें: 1971 में इंग्लैंड में मिली थी पहली जीत, जानिए अब तक भारत ने कितने मैचों में मारी बाजी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आकाशदीप     # न्यूजीलैंड    

trending

View More