शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन पर साई सुदर्शन का होगा कब्जा, माइकल क्लार्क ने लगाई मुहर

शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन पर साई सुदर्शन का होगा कब्जा, माइकल क्लार्क ने लगाई मुहर

6 months ago | 5 Views

स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 18वें सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए। साई सुदर्शन जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। हांलाकि उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर अभी कोच या कप्तान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे स्थान के लिए चुना है।

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आगामी सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, जो स्थान पूर्व कप्तान विराट कोहली के जाने के बाद खाली हुई है। माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, ''मेरे लिए ये बच्चा सुपरस्टार है, साई सुदर्शन। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर के लिए है। मेरे हिसाब से आने वाले समय में वह भारत के लिए टी20 और वनडे में पारी की शुरुआत करने वाला है। वह उनकी टेस्ट टीम में हैं। उन्हें इंग्लैंड में पहली बार मौका मिला है।"

IPL 2025: Can Shubman Gill return in time for Gujarat Titans' showdown with  Sunrisers Hyderabad?

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन शानदार रहा था। साई ने 15 मैचों में 54.21 के औसत से 759 रन बनाए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए सीजन में एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। गुजरात की टीम प्लेऑफ में चौथे स्थान पर रही।

क्लार्क ने कहा, ''मुझे लगता है कि वह टीम में सीधे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकता है। मुझे लगता है कि तकनीकी रूप से वह बहुत अच्छा है, उसके पास सभी शॉट हैं और मानसिक रूप से वह तैयार है। उसने मुझे वास्तव में प्रभावित किया और वह एक अच्छा दिखने वाला खिलाड़ी भी है।''

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर तो यूं ही बदनाम हैं, इस पेसर को 3 ओवर फेंकने के लिए मिले 10.75 करोड़ रुपये

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More