ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर तो यूं ही बदनाम हैं, इस पेसर को 3 ओवर फेंकने के लिए मिले 10.75 करोड़ रुपये

ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर तो यूं ही बदनाम हैं, इस पेसर को 3 ओवर फेंकने के लिए मिले 10.75 करोड़ रुपये

6 months ago | 5 Views

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की खूब आलोचना हो रही है। आईपीएल 2025 के दौरान और इस टूर्नामेंट के बाद तक लोग उनको जमकर लताड़ रहे हैं, क्योंकि इन खिलाड़ियों को मोटी रकम आईपीएल टीमों से मिली, लेकिन प्रदर्शन इनका बहुत घटिया रहा। अगर देखा जाए तो आप ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन को भूल जाएंगे, क्योंकि एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे सिर्फ 3 ओवर फेंकने के लिए करीब 11 करोड़ मिले हैं।

दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से 27 करोड़ मिले। वहीं, वेंकटेश अय्यर इस लीग के इतिहास के चौथे सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी थे। उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था। इन दोनों का प्रदर्शन कितना खराब था। हम सभी ने देखा। पंत ने 14 मैचों में 269 रन बनाए और वेंकटेश अय्यर ने 11 मैचों की 7 पारियों में 142 रन बना सके। हालांकि, एक गेंदबाज ऐसा है, जिसे 3 ओवर फेंकने के लिए 10 करोड़ 75 लाख रुपये मिले।

Rishabh Pant News, Rishabh Pant की ताज़ा ख़बर, Rishabh Pant हिंदी न्यूज़

दरअसल, ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि टी नटराजन हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन इस गेंदबाज को सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला। इनमें से भी एक मैच में गेंदबाजी की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि मैच बारिश में धुल गया था। एक मैच में गेंदबाजी आई, जिसमें अपने कोटे के चार ओवरों में से सिर्फ 3 ओवर किए और 49 रन दिए। कोई विकेट भी नहीं मिला। इस तरह ये गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स को सबसे महंगा साबित हुआ। हालांकि, आईपीएल के नियम ये कहते हैं कि आप लीग फेज में 100 फीसदी में से जितने मैच खेलेंगे, उतने ही फीसदी आपको पैसे मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने IPL को बताया टेस्ट से 5 लेवल नीचे, आंद्रे रसेल बोले- आपको मोटा पैसा मिलता है, लेकिन…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभ पंत     # भारत    

trending

View More