धोनी के जैसा बनना है या विराट कोहली की तरह, शुभमन गिल को फैसला करना होगा: संजय मांजरेकर
4 months ago | 5 Views
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि गिल को तय करना होगा कि वह विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं या महेंद्र सिंह धोनी की तरह। मांजरेकर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान के आउट होने को तीसरे दिन शाम को मैच में हुए ड्रामे को जिम्मेदार ठहराया।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों में एक दोहरा शतक समेत 3 शतक ठोकने वाले गिल लॉर्ड्स में हो रहे तीसरे टेस्ट में बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके। दूसरी पारी में तो वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया। इसमें 6 बार तो उन्होंने जिस तरह से गेंदों को खेला, उससे लगा कि वह खुद ही अनिश्चित थे कि गेंद कैसी आ रही है और वह उसे खेलना किधर चाह रहे हैं। आखिरकार ब्राइडन कार्स की गेंद पर वह पगबाधा आउट करार दिए गए।
भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद मांजरेकर ने उसी वक्त कॉमेंट्री के दौरान कहा कि इस चीज का ताल्लुक कहीं न कहीं एक दिन पहले मैदान पर दोनों टीमों के बीच दिखी कटुता है। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘गिल अचानक पिछली शाम को अनिश्चित से दिखने लगे, जिसका ताल्लुक क्रीज पर इंग्लैंड की तरफ से दिखाया गया विद्वेष है।’
संजय मांजरेकर ने गिल के टेंपरामेंट की तुलना विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से की। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'विराट जितना बेहतर प्रदर्शन करते थे, उतने ही गुस्से में होते थे। धोनी इसके ठीक उलट थे। गिल को फैसला करना ही होगा कि एक बल्लेबाज के तौर पर उनके लिए क्या बेस्ट है- शांतचित रहना या गुस्सा।'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शुभमन गिल # एमएस धोनी # विराट कोहली




