ध्रुव जुरेल की मेहनत देख पूर्व विकेटकीपर को आया ‘तरस’, ऋषभ पंत को दी मैच फीस बांटने की सलाह
4 months ago | 5 Views
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की एक वाइड गेंद को रोकने की कोशिश की थी लेकिन बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। ऐसे में पंत की जगह सब्सीट्यूट ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। वह शनिवार को चौथे दिन भी यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जुरेल की मेहनत देख पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को ‘तरस’ आया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पंत को मैच फीस बांटने की सलाह दी है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, कोई भी सब्स्टीट्यूट सिर्फ गंभीर चोट लगने की स्थिति में ही अंपायर की इजाजत से विकेटकीपिंग कर सकता है। हालांकि, सब्स्टीट्यूट विकेटकीपिंग तो कर सकता है लेकिन उसे बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं करने की अनुमति नहीं। बता दें कि फीजियो ने 27 वर्षीय पंत की चोट का आकलन करने के बाद उन्हें बैटिंग के लिए फिट करार दिया था। उन्होंने तीसरे दिन भारत की पहली पारी में 112 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन बनाए थे। कार्तिक ने ऑन एयर कहा, “ऋषभ पंत को अपनी मैच फीस ध्रुव जुरेल के साथ बांटनी चाहिए।”
24 वर्षीय जुरेल ने लॉर्ड्स में अपनी विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने पहली पारी में विकेट के पीछे ओली पोप, जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ियों के कैच लपके। जुरेल दूसरी पारी में भी गजब की ऊर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह भारत के लिए चार टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में इंटरेशनल डेब्यू किया था। लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। इंग्लैंड के 387 के जवाब में भारत ने 387 रन बनाए। शनिवार को लंच के समय इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 98/4 था।




