शुभमन गिल और केएल राहुल इंट्रा स्क्वॉड मैच में चमकें, जड़े शानदार अर्धशतक; ठाकुर ने प्लेइंग XI के लिए पेश की दावेदारी
5 months ago | 5 Views
India vs India A Scorecard- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 20 जून से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी है। अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारत के पास एकमात्र इंट्रा स्क्वॉड मैच है। इस मैच का आगाज 13 जून से बेकेनहैम में हो चुका है। मुकाबला बंद दरवाजों के पीछे हो रहा है जिस वजह से इसका लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है और ना ही स्कोरबोर्ड से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आ रही है। हालांकि बीसीसीआई ने दिन का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में बताया है।
बीसीसीआई के X पर किए गए पोस्ट के अनुसार इंडिया वर्सेस इंडिया ए इंट्रा स्क्वॉड के पहले दिन बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल चमकें। दोनों ही स्टार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने महफिल लूटी। ठाकुर ने अपने इस प्रदर्शन के जरिए प्लेइंग XI में शामिल होने की दावेदारी पेश की है।
बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा, “बेकेनहम...इंट्रा-स्क्वाड गेम में एक ठोस शुरुआती दिन! केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के लिए अर्धशतक, शार्दुल ठाकुर ने विकेट लिए।”
एक तस्वीर में नॉन स्ट्राइकर एंड पर यशस्वी जायसवाल भी नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने पोस्ट में उनका कोई जिक्र नहीं किया है, ऐसे में समझा जाता है कि वह इस मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल का यह पहला इंग्लैंड दौरा है। यहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए यह युवा बल्लेबाज पहले ही इंग्लैंड आ गया था। जायसवाल ने इंडिया ए के लिए दो मैच खेले, मगर वह उसमें भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए।
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था। उसके बाद चोट के चलते वह टीम से बाहर रहे। हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उनका चयन टीम में नहीं हुआ था।
अब इंग्लैंड दौरे के लिए जब उन्हें टीम में चुना गया है तो उनका कॉम्पिटिशन नीतीश कुमार रेड्डी से हैं, जो एक नए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा गेंदबाजी तो नहीं की, मगर शतक जड़ जरूर टीम को नया विकल्प दिया। अब देखना होगा कि गिल और गंभीर की जोड़ी 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में किसे चुनती है।
बता दें, गौतम गंभीर इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं है। वह मेडिकल इमरजेंसी के चलते टीम का साथ छोड़ वापस भारत लौट आए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि उनकी मां को हार्ट अटैक आया है।
ये भी पढ़ें: एडेन मार्करम ने WTC फाइनल में शतक जड़ जगाई उम्मीद, क्या साउथ अफ्रीका मिटा पाएगा ये कलंक!Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




