विराट कोहली के साथ ऐसा मत करो…इंग्लैंड में इस खिलाड़ी ने पहनी नंबर 18 जर्सी तो मचा हंगामा

विराट कोहली के साथ ऐसा मत करो…इंग्लैंड में इस खिलाड़ी ने पहनी नंबर 18 जर्सी तो मचा हंगामा

6 months ago | 5 Views

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच इन दिनों पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में नजर आए, जिसपर हंगामा मच गया। मुकेश को नंबर 18 जर्सी में देखकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस नाराज हैं। मुकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं। कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। ऐसे में कई फैंस का मानना कि मुकेश को ऐसा नहीं करना चाहिए था। कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोहली की जर्सी रिटायर करने की मांग तक कर डाली।


बीसीसीआई महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर हो चुका है। हालांकि, कोहली ने सभी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है तो उनकी जर्सी को रिटायर करने का फैसला बाद में लिया जा सकता है। कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था। मुकेश इससे पहले 49 नंबर की जर्सी पहनते थे। फिलहाल, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर जर्सी नंबर बदलने का अनुरोध किया है या यह अस्थायी बदलाव है। कई फैंस का यह भी कहना है कि मुकेश ने शायद कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनी।

मुकेश के तीन विकेट की मदद से भारत ए ने मैक्स होल्डेन के आठवें प्रथम श्रेणी शतक के बावजूद मैच के तीसरे दिन रविवार को मैच में वापसी की जब इंग्लैंड लायंस के पांच विकेट 333 रन पर निकल गए। मुकेश ने लंच ब्रेक तक होल्डन (101 गेंद में 101 रन), लायंस के कप्तान जेम्स रियू (आठ) और रेहान अहमद (तीन) के विकेट चटकाए। होल्डन ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को कैच थमाया जबकि रियू पगबाधा आउट हुए। अहमद ने दूसरी स्लिप में सरफराज खान को कैच दिया। इंग्लैंड लायंस ने 14 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। इससे पहले हैंस और गोल्डन ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े थे। इंग्लैंड के पूर्व अंडर 19 कप्तान होल्डन ने 99 गेंद में शतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह की कैसे हुई प्रिया सरोज से मुलाकात? पिता ने खोला राज, अब शादी तक पहुंची बात

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # इंग्लैंड    

trending

View More