आईपीएल फाइनल में श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारत के नए 'सिक्सर' किंग, अभिषेक शर्मा रह जाएंगे पीछे
6 months ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के पिछले सीजन की तुलना में इस बार ज्यादा छक्के लगे हैं। आईपीएल 2024 में कुल 1260 छक्के लगे थे लेकिन इस बार ये आंकड़ा फाइनल से पहले ही 1271 तक पहुंच गया है और हाईस्कोरिंग मुकाबले को देखते हुए इसके बढ़ने के पूरे आसार हैं। खिताबी मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
आईपीएल के 18 सीजन के दौरान टूर्नामेंट में कई पॉवर हिटर ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर अपनी ताकत दिखाई है। लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल अब भी टॉप पर बने हुए हैं। क्रिस गेल एक सीजन में 50 से अधिक छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। गेल ने 2012 और 2013 में बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया था।

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 2024 में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट कोहली ने 2016 में 38 छक्के लगाए थे। अभिषेक ने 16 मैचों में 42 छक्के लगाए और एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। हालांकि उनका ये रिकॉर्ड अब पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के निशाने पर है।
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 16 मैचों में 39 छक्के लगाए हैं। अय्यर ने आईपीएल 2025 में 16 मैचों में 603 रन बनाए हैं। इस सीजन में निकोलस पूरन ने अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। उनके नाम 14 मैचों में 40 छक्के हैं। अय्यर को उनसे आगे निकलने के लिए सिर्फ दो छक्कों की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी की भूख मिटाने उतरेंगी RCB-PBKS, इतिहास में चौथी बार होगा ऐसा; देखें 17 साल का रिकॉर्ड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# श्रेयस अय्यर # आईपीएल 2025




