थोड़ा कॉमन सेंस दिखाते...चौथे दिन का खेल जल्द खत्म होने पर भड़के नासिर हुसैन और दिनेश कार्तिक
4 months ago | 5 Views
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला चौथे दिन ही खत्म हो गया होता, अगर दिन का खेल समय से पहले खत्म नहीं हुआ होता। भारतीय गेंदबाज लय में थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में थे। मेजबान को जीत के लिए 35 रन और बनाने थे और मेहमानों को विजय पताका फहराने के लिए 4 विकेट की जरूरत थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने समय से पहले दिन का खेल खत्म घोषित करने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों में कॉमन सेंस की कमी थी।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन आखिरी सत्र में खेल बारिश की वजह से रुका। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद बारिश बंद हो गई और धूप भी निकल आई। रूल बुक के मुताबिक, खेल भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 12 मिनट तक शुरू कराया जा सकता था लेकिन अंपायरों ने 11 बजे से पहले ही दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि अंपायरों में थोड़ा और कॉमन सेंस होना चाहिए था क्योंकि इस टेस्ट को शानदार अंदाज में खत्म होना चाहिए।
स्काई स्पोर्ट्स पर हुसैन ने कहा कि दर्शक और फैंस ने मैच देखने के लिए अच्छा-खासा पैरा खर्च किया है। सोमवार को कामकाज का दिन है और इस तरह की सीरीज का खात्मा खचाखच भरे स्टेडियम में होना चाहिए। हुसैन ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि नियमानुसार 42 से 43 मिनट का खेल हो सकता था लेकिन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आना ही था तो अतिरिक्त समय में भी खेल कराया जा सकता था।
हुसैन की बातों से दिनेश कार्तिक भी सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, 'इस तरह के दिन और खासकर इस तरह की टेस्ट सीरीज के लिए यह अच्छा होता कि स्टेडियम में 20 हजार की भीड़ होती और जो भी टीम जीतती उसका वो जश्न मनाती। मेरा मतलब है कि या तो इंग्लैंड 3-1 से जीतता जो कि दिन के ज्यादातर समय मुमकिन लग रहा था। चाय के बाद अचानक भारत खेल में वापस आ गया और वे गेंद के साथ कुछ और बेहतर कर सकते थे।'
कार्तिक ने आगे कहा, ‘थोड़ी बहुत बारिश हुई और मैं सहमत हूं कि नियम तो नियम हैं, लेकिन मैं नसीर की बात से इत्तेफाक रखता हूं कि आधे घंटे का एक्सटेंशन होना चाहिए था...मुझे लगता है कि थोड़ा बहुत कॉमन सेंस दिखाना चाहिए था।’
भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट जीतने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है। रविवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए अभी 35 रन की जरूरत है। दूसरी तरफ, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है। इसमें एक विकेट क्रिस वोक्स का भी शामिल है जो कंधे की चोट के बाद गेंदबाजी करने नहीं उतरे।
ये भी पढ़ें: भारत को हार से लगेगा WTC पॉइंट्स टेबल में तगड़ा झटका! जीते तो किस नंबर पर पहुंचेंगे? जानेंGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON! #




