भारत को हार से लगेगा WTC पॉइंट्स टेबल में तगड़ा झटका! जीते तो किस नंबर पर पहुंचेंगे? जानें
4 months ago | 5 Views
घटइंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5वें टेस्ट का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC पॉइंट्स टेबल पर तगड़ा असर पड़ने वाला है। ओवल में जारी इस टेस्ट मैच का आज रिजल्ट डे है। 5 मैच की इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम पांचवां टेस्ट जीतने से 35 रन दूर है। वहीं अगर भारत को सीरीज में 2-2 से बराबरी करनी है तो उन्हें इंग्लैंड के 4 विकेट चटकाने होंगे। मौजूदा WTC पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल भारत 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे तो इंग्लैंड 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। भारत और इंग्लैंड जो भी टीम यह मैच जीते, वह इस जीत के बावजूद टॉप-2 में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। टॉप-2 में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो श्रीलंका 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

अगर भारत 5वां टेस्ट जीता तो…
अगर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया 5वां टेस्ट जीतने में सफल रहती है तो वह सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करेगी। इस जीत से भारत को WTC पॉइंट्स टेबल में फायदा होगा। टीम एक पायदान ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, वहीं इंग्लैंड खिसक कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। भारत के 4 मैचों में फिलहाल 16 अंक है। अगर टीम इंडिया ओवल टेस्ट जीतती है तो उनके खाते में 5 मैचों में 28 अंक हो जाएंगे, ऐसे में भारत का जीत का प्रतिशत बढ़कर 46.67 का हो जाएगा, वहीं इंग्लैंड का घटकर 43.33 का रह जाएगा।
अगर भारत हारा तो…
अगर टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट में हार का सामना करना पड़ता है तो भारत सीरीज तो 1-3 से गंवाएगा ही, साथ ही उनकी हालत WTC पॉइंट्स टेबल में काफी टाइट हो जाएगी। भारत और इंग्लैंड दोनों को इससे WTC पॉइंट्स टेबल पोजिशन का फायदा नहीं होगा, बस जीत का प्रतिशत बदल जाएगा। अगर इंग्लैंड 5वां टेस्ट जीतता है तो उसके खाते में 63.22 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वह तीसरे पायदान पर बना रहेगा। वहीं भारत के खाते में घटकर 26.66 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। हालांकि टीम इंडिया फिर भी चौथे नंबर पर रहेगी।
ये भी पढ़ें: करियर ट्रैक पर आया! करुण नायर ने आखिरकार भुना ही लिया ‘दूसरा मौका’, दिनेश कार्तिक गदगदGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




