शेफर्ड और होल्डर ने इंग्लैंड के आदिल के ओवर में लगाई छक्कों की बौछार, ठोक दिए 31 रन
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के एक ओवर में पांच छक्के जड़े। आदिल के इस ओवर में कुल 31 रन बने, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 200 के करीब पहुंचने में सफल रही। वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 196 रन बनाये। इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच और सीरीज जीत ली।
वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। इसके बाद 19वें ओवर में आदिल रशीद को गेंद थमाई गई। हालांकि कप्तान हैरी ब्रूक का ये फैसला उन पर भारी पड़ा। वेस्टइंडीज ने आखिरी दो ओवर में 47 रन बटोर कर प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम ने 19वें ओवर में आदिल राशिद के खिलाफ पांच छक्के की मदद से 31 रन बटोरे। पूर्व कप्तान जैसन होल्डर (नाबाद 29) ने शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के जड़े जबकि आखिरी दो गेंदों पर रोमारियो शेफर्ड (19) ने गेंद को दर्शको के पास पहुंचाया।
कप्तान शाई होप वेस्टइंडीज के लिए शीर्ष स्कोरर रहे, जिन्होंने चार छक्के की मदद से 38 गेंदों में 49 रन बनाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट होने के बाद जॉनसन चार्ल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। चार्ल्स ने 39 गेंदों में 47 रन की पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए। मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले ल्यूक वुड ने चार्ल्स को भी चलता किया। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर दो विकेट लिये और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
इंग्लैंड ने नौ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की लेकिन उसके लिए वेस्टइंडीज के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। जरूरी रनरेट एक समय 11 रन प्रति ओवर से अधिक हो गया था। टीम हालांकि शीर्ष क्रम में छह में से पांच बल्लेबाजों के शानदार प्रयास से जीत दर्ज करने में सफल रही।
जैकब बेथेल (10 गेंद में 26 रन) और टॉम बैंटन (11 गेंद में नाबाद 30) ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सीरीज के शुरुआती मैच में 96 रन बनाने वाले बटलर ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर एक बार फिर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें: तब भगदड़ नहीं मची होती अगर आरसीबी ने...सुनील गावस्कर बोले- किसी को दोष देने का तुक नहींGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




