इंग्लैंड में इतिहास रचने की दहलीज पर बुमराह, वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए 5 विकेट

इंग्लैंड में इतिहास रचने की दहलीज पर बुमराह, वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए 5 विकेट

4 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को लॉर्ड्स में पिछले मुकाबले में 22 रनों से करीबी हार झेली पड़ी थी। भारत की मैनचेस्टर में धमाकेदार वापसी पर नजर होगी। वहीं, भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। उनके निशाने पर वसीम अकरम का दमदार रिकॉर्ड होगा।

दरअसल, बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन सकते हैं। वह लिस्ट में फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड में 11 मैचों में 49 शिकार किए हैं। उन्हें फेहरिस्त में नंबर वन बनने के लिए सिर्फ 5 विकेट चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर वसीम अकरम 14 मैचों में 53 विकेट के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरे पायदान पर भारत के ईशांत शर्मा हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 51 विकेट लिए।

बुमराह बन सकते हैं एशिया का सबसे बड़े तेज़ गेंदबाज़, वसीम अकरम का रिकॉर्ड  खतरे में; जानिए कितनी दूर हैं इतिहास रचने से - Bumrah Can Become Asia  Greatest Fast ...

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियन बॉलर

बुमराह इंग्लैंड में जारी सीरीज में अच्छी लय में दिखे हैं। वह दो मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने दो फाइफर लिए हैं। वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उनसे आगे मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने तीन मैचों 13 विकेट झटके हैं। हालांकि, बुमराह की मैनचेस्ट टेस्ट में उपलब्धता अभी तक निश्चित नहीं है। उन्हें चौथे मैच में वर्कलोड के चलते आराम देने की चर्चा हो रही है। उन्हें बर्मिंघम में भी आराम दिया गया था।

बुमराह को पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत सीरीज में अधिकतम तीन टेस्ट खेलने हैं। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने हाल ही में बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने के बारे में कहा था, ''हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट में से उसे एक के लिए चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है इसलिए उसे खिलाने पर विचार किया जाएगा।''

ये भी पढ़ें: फुटबॉल, फील्डिंग और फिर बैटिंग, ऋषभ पंत ने अपनी फिटनेस पर खुद दे दिया अपडेट; देखिए वीडियो

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More