संजू सैमसन या शुभमन गिल नहीं…सुरेश रैना ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये धांसू ओपनिंग जोड़ी

संजू सैमसन या शुभमन गिल नहीं…सुरेश रैना ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये धांसू ओपनिंग जोड़ी

3 months ago | 5 Views

9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होना है, इस टूर्नामेंट के साथ टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का आगाज करेगी। एशिया कप के जरिए भारत अपना परफेक्ट ओपनिंग पेयर समेत मिडिल ऑर्डर तैयार करेगा जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम को जीत दिला सकते। ऐसे में क्रिकेट पंडित भारतीय प्लेइंग XI को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक धांसु ओपनिंग जोड़ी चुनी है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने ओपनर्स के लिए कुल तीन नामों का चयन किया है जिसमें 2 तो एशिया कप स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं हैं।

रैना का मानना ​​है कि यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा को पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चयनकर्ताओं को इस भूमिका के लिए प्रियांश आर्या पर भी विचार करना चाहिए।

There is a secret hidden in Shubman Gill vice captaincy coach Gambhir also  agrees Sanju Samson path becomes difficult शुभमन गिल की उपकप्तानी में छुपा  है एक राज, कोच गंभीर भी राजी;

सुरेश रैना ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है यशस्वी एक है। वे प्रियांश आर्य की भी तलाश कर सकते हैं; अभिषेक शर्मा हैं, और संजू सैमसन हैं। केएल राहुल भी हैं। उन्हें जहां भी मौका मिला है, उन्होंने प्रदर्शन किया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कई रन बनाए हैं। लेकिन मैं अभिषेक शर्मा को प्रेफर करूंगा। शुभमन गिल भी कप्तान हो सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यशस्वी जयसवाल, प्रियांश आर्य और अभिषेक शर्मा - तीनों लेफ्टी में से 2 कोई हो सकते हैं। शुभमन गिल 3 नंबर हो सकते हैं।”

बता दें, एशिया कप के लिए जो स्क्वॉड चुना गया है उसमें शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की भी कमान सौंपी गई थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद बीसीसीआई एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है जो तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाले। ऐसे में बोर्ड शुभमन गिल को हर फॉर्मेट में तवज्जों दे रहा है।

ये भी पढ़ें: राशिद खान ने 243.75 SR के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूटा, मगर अफगानिस्तान हारा; ये खिलाड़ी बना हीरो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More