राशिद खान ने 243.75 SR के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूटा, मगर अफगानिस्तान हारा; ये खिलाड़ी बना हीरो
3 months ago | 5 Views
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच इस समय ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान सलमान आगा के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान के सामने 183 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 143 के स्कोर पर ही सिमट गई। अफगानी कप्तान राशिद खान ने 243.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 16 गेंदों पर 39 रनों की धुआंधार पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हारिस रऊफ ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत शानदार रही। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बोर्ड पर लगाए। टॉप-3 बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए। साहिबजादा फरहान 10 बॉल 21 रन, सैम अयूब 14 रन और फखर जमन 20 के निजी स्कोर पर आउट हुए।
नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान सलमान आगा ने ऐसी गलती नहीं की, उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। इस दौरान उन्हें लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से अच्छा सपोर्ट मिला। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। फरीद अहमद ने दो विकेट चटकाए, वहीं राशिद-मुजीब समेत 4 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

183 के स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर इब्राहिम जदरान (9) को बोल्ड करके दिया। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने 38, सेदिकुल्लाह अटल ने 23 और दरविश रसूली ने 21 रनों की छोटी-छोटी पारी खेल टीम को टारगेट के नजदीक पहुंचाने की कोशिश की।
हालांकि लोअर मिडिल ऑर्डर के फ्लाप रहने की वजह से अफगानिस्तान लड़खड़ा गया। राशिद खान ने 8वें नंबर पर आकर 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की, मगर वह नाकाम रहे।
अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 19.5 ओवर में पाकिस्तान के आगे घुटने टेक दिए।
ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पाकिस्तान और यूएई के बीच शारजाह में ही खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: 9 महीने बाद वापसी पर मोहम्मद शमी का फ्लॉप शो, दलीप ट्रॉफी में हुई जमकर धुनाईGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




