IPL 2025 में रोहित शर्मा को है इस बात का बड़ा अफसोस, एलिमिनेटर जिताने के बाद बोले- मैं चाहता था...

IPL 2025 में रोहित शर्मा को है इस बात का बड़ा अफसोस, एलिमिनेटर जिताने के बाद बोले- मैं चाहता था...

6 months ago | 5 Views

रोहित शर्मा ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी हिटमैन को मिला। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की जीत में अहम योगदान दिया और नॉकआउट मैच में अपनी टीम को जिताने के बाद वे खुश हैं। हालांकि, उनको एक मलाल भी है, क्योंकि इस सीजन उन्होंने अब तक सिर्फ चार ही अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 81 रनों की दमदार पारी खेली, जिससे मुंबई को पांच विकेट पर 228 रन बनाने में मदद मिली। गुजरात टाइटंस 208 रन बना सकी। एमआई को अब 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से क्वालीफायर 2 में भिड़ना है।

रोहित शर्मा ने IPL 2025 एलिमिनेटर में 81 रन ठोकने के बाद जताया अफसोस, बोले-  कुछ कैच छूट गए, मैं... - Rohit Sharma Revealed IPL Regret After match  winning inning in eliminator

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने (इस आईपीएल सीजन में) केवल चार अर्धशतक लगाए हैं। मुझे लगता है कि मैं और अधिक अर्धशतक लगाना पसंद करूंगा। मैं एलिमिनेटर खेलने के महत्व को समझता हूं और यह एक पूर्ण टीम प्रदर्शन था।" रोहित शर्मा अब तक आईपीएल के 18वें सीजन में 410 रन बना चुके हैं और वे मुंबई इंडियंस के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव के नाम 673 रन हैं और वे ऑरेंज कैप की रेस में भी हैं।

रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग को लेकर आगे कहा, "यह समझने की कोशिश है कि मैं अपना बेस्ट कैसे खेल सकता हूं। आज, किस्मत मेरे पक्ष में होने के बाद, मुझे पता था कि मुझे इसका पूरा फायदा उठाना होगा। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका और टीम को अच्छी स्थिति में ला सका। हमें पता था कि ओस आने के कारण यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। मैंने पहले भी खेल में वे सभी शॉट खेले हैं, लेकि नदुर्भाग्य से, मुझे फील्डर मिल गए। मैं भाग्यशाली रहा, क्योंकि वे कैच छूट गए।" रोहित को शुरुआत में ही जीवनदान मिले थे।

ये भी पढ़ें: PBKS को रहना होगा सावधान! हार्दिक पांड्या का ये रिकॉर्ड है MI की सफलता का राज, ऐसा करते ही जीत हो जाती है पक्की
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More