PBKS को रहना होगा सावधान! हार्दिक पांड्या का ये रिकॉर्ड है MI की सफलता का राज, ऐसा करते ही जीत हो जाती है पक्की
6 months ago | 5 Views
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल यानी रविवार, 1 जून को IPL 2025 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है। PBKS vs MI का यह नॉकआउट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। पंजाब की टीम यहां आरसीबी से पहला क्वालीफायर हारकर पहुंची है, वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात को धूलचाटकर यहां कदम रखा है। PBKS vs MI क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम 3 जून को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।
पंजाब को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें हार्दिक पांड्या के एक रिकॉर्ड से सावधान रहना होगा। पांड्या का यह रिकॉर्ड ही मुंबई इंडियंस की सफलता की कुंजी भी है।
यह रिकॉर्ड है 200 या उससे बड़े स्कोर को डिफेंड करने का। बता दें बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या IPL में कभी 200 या उससे अधिक रन डिफेंड करते हुए नहीं हारे हैं। अभी तक ऐसा उन्होंने 8 में से 8 बार करके दिखाया है। हालांकि इनमें से कुछ मैच गुजरात टाइटंस के लिए भी होंगे, जब दो साल उन्होंने इस टीम की कप्तानी की थी।

IPL में 200 या उससे अधिक स्कोर को डिफेंड करते हुए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत
जीते || हारे
18 || 3 (एमएस धोनी)
13 || 2 (विराट कोहली)
11 || 4 (श्रेयस अय्यर)
10 || 0 (रोहित शर्मा)
9 || 3 (ऋषभ पंत)
8 || 0 (हार्दिक पांड्या)*
8 || 0 (डेविड वॉर्नर)
8 || 2 (संजू सैमसन)
मगर हार्दिक पांड्या के इस रिकॉर्ड से यह साफ होता है कि अगर उनकी टीम 200 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा करती है तो बतौर कप्तान उनकी टीम की जीत पक्की हो जाती है।
ऐसे में क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स की नजरें या तो पहले बैटिंग करने पर होगी, या फिर उन्हें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो वह MI को 200 के नीजे के स्कोर पर रोकना चाहेंगे।
वहीं मुंबई चाहेगी कि वह पहले बैटिंग करते हुए 200 से अधिक रन का टारगेट सेट करे। ताकि हार्दिक पांड्या का यह रिकॉर्ड उन्हें सफलता दिला सके।
ये भी पढ़ें: IPL के क्वालीफायर 2 में ऐसा है मुंबई इंडियंस का ट्रैक रिकॉर्ड, दो बार मिली है जीत, मगर...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




