ब्रैडमैन, राहुल और लारा के क्लब में हो सकती है ऋषभ पंत की एंट्री, चाहिए सिर्फ एक और शतक

ब्रैडमैन, राहुल और लारा के क्लब में हो सकती है ऋषभ पंत की एंट्री, चाहिए सिर्फ एक और शतक

5 months ago | 5 Views

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की दमदार शुरुआत की है। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। पंत से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर एंडी फ्लॉवर ने 2001 में हरारे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे। भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एजबेस्टन में एक और शतक के साथ डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो सकते हैं।

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में 42.52 के औसत से 808 रन बनाए हैं। उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 146 रहा। पिछली बार एजबेस्टन में पंत ने 111 गेंद में 146 रन की पारी खेली।

Rishabh Pant Could Join Don Bradman, Rahul Dravid, Brian Lara In Elite List  With Another Ton | Cricket News

अगर ऋषभ पंत एजबेस्टन में होने वाले मैच में एक और शतक बनाते हैं, तो वह ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया के वॉरेन बार्ड्सले, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स जॉर्ज मैकार्टनी और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के साथ इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले सातवें मेहमान बल्लेबाज बन जाएंगे।

वह 23 साल बाद यह उपलब्धि दोहराने वाले द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय होंगे, उन्होंने नॉटिंघम में 115, लीड्स में 148 और ओवल में 217 रन बनाए थे। पंत से पहले केवल सात भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए हैं। पंत अब उस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं जिसमें विजय हजारे, सुनील गावस्कर (तीन बार), राहुल द्रविड़ (दो बार), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के लिए कुलदीप आखिरी उम्मीद? अब माइकल क्लार्क भी सपोर्ट में उतरे

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभ पंत     # भारत    

trending

View More