भारत के लिए कुलदीप आखिरी उम्मीद? अब माइकल क्लार्क भी सपोर्ट में उतरे
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आई। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आए और काफी महंगे भी रहे। एकमात्र स्पिनर रविंद्र जडेजा लीड्स में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिल रही थी। पूर्व क्रिकेटर दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को कुलदीप यादव को शेष बचे मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 पॉडकास्ट में कहा, ''गेंदबाजी के लिहाज से मैं किसी एक गेंदबाज पर नहीं कहूंगा लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप को मैच में शामिल करना पड़ेगा। मुझे लगता है कि ये आसान हैं। वह विकेट टेकर है और इस टेस्ट में जो हमने अटैक देखा, उससे ज्यादा वह कर सकता है। इंग्लैंड को कुलदीप के खिलाफ मुश्किल होगी। अगर कुलदीप अपने खेल में शीर्ष पर है, तो यह सीरीज में निर्णायक क्षण हो सकता है, क्योंकि इंग्लैंड आक्रामक होना पसंद करता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''भारत ने बहुत पहले से किया है। वे अतिरिक्त बैटिंग के बारे में ज्यादा ध्यान देते हैं या बल्लेबाजी में गहराई पर और वे इसके लिए नंबर वन स्पिनर को ना शामिल करने का जोखिम उठा रहे हैं। इंग्लैंड में जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने होंगे। बुमराह स्टार हैं, वह आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। लेकिन अन्य तीन तेज गेंदबाजों ने, हां, कई बार अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें विकेट लेने के और तरीके ढूंढने होंगे। उन्हें शायद बेहतर प्रदर्शन करना होगा।"
इससे पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मोंटी पनेसर, संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत कर चुके हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘‘ ‘‘कुलदीप यादव को वापस आना होगा। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन शार्दुल ठाकुर को बाहर जाना होगा।’’ पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘कुलदीप को टीम में होना चाहिए। चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का कोई मतलब नहीं है। शार्दुल या प्रसिद्ध में से कोई भी उनके लिए जगह बना सकता है।’’
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से पंगा लेना पड़ा महंगा, जेडन सील्स पर ICC ने लगाया जुर्माना
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




