ऋषभ पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से नहीं होनी चाहिए, आर अश्विन ने बताया इसके पीछे का कारण

ऋषभ पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से नहीं होनी चाहिए, आर अश्विन ने बताया इसके पीछे का कारण

4 months ago | 5 Views

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत के बल्लेबाजी के तरीके पर बात की। अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज को सलाह दी है कि वे अपना नैचुरल गेम खेले, लेकिन परिस्थिति को देखकर। 27 वर्षीय पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद मैच-विजेताओं में से एक के रूप में उभरे हैं, जो अक्सर तब अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब सबसे टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शतक बनाने की उनकी क्षमता ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबरने और मैच को पलटने में कई बार मदद की है। इसके अलावा अश्विन ने ये भी कहा है कि पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से नहीं होनी चाहिए।

पंत ने लीड्स के हेडिंग्ले में दोनों पारियों में शतक जड़े और वे एंडी फ्लावर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन थे। लीड्स में इतिहास रचने के बाद उन्होंने बर्मिंघम में दूसरी पारी में 58 गेंदों पर 65 रनों की तेज पारी खेली, जिससे भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली। इस दौरान वह SENA देशों में 2000 रन बनाने वाले पहले एशिया विकेटकीपर बने। अश्विन ने कहा है कि पंत को टीम को और भी ज्यादा देने के लिए टीम की जरूरतों के हिसाब से खेलना चाहिए।

IND vs ENG: ऋषभ पंत के पास नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का मौका! एडम  गिलक्रिस्ट को छोड़ सकते हैं पीछे - ind vs eng team india rishabh pant can  be number

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं ऋषभ पंत को अपनी क्षमता हासिल करते देखना चाहता हूं। हम चाहते हैं कि वह हमारा मनोरंजन करे। वह ऐसा कर सकता है और जरूरत पड़ने पर संयम भी दिखा सकता है। पंत अब कोई नया खिलाड़ी नहीं है। मैं पंत को उसके मानकों पर खरा उतरना चाहता हूं।" पंत की तुलना अक्सर तेज गति से बल्लेबाजी करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट से होती है। हालांकि, अश्विन का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, "वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह एडम गिलक्रिस्ट जैसा नहीं है, कई लोग उसकी तुलना गिलक्रिस्ट से करते हैं। उसका डिफेंस इतना अच्छा नहीं था। पंत का डिफेंस बेहतरीन है। उसकी तुलना गिलक्रिस्ट से नहीं, बल्कि कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों से की जानी चाहिए। ऋषभ पंत, पंत जैसे काम कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: ऐसे मौके बार-बार नहीं आते, मैं होता तो...मुल्डर के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड छोड़ने पर भड़के क्रिस गेल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More