ऐसे मौके बार-बार नहीं आते, मैं होता तो...मुल्डर के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड छोड़ने पर भड़के क्रिस गेल

ऐसे मौके बार-बार नहीं आते, मैं होता तो...मुल्डर के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड छोड़ने पर भड़के क्रिस गेल

4 months ago | 5 Views

दक्षिण अफ्रीका के नए नवेले टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी नाबाद 367 रन की ऐतिहासिक पारी की वजह से चर्चा में हैं। युवा कप्तान के पास महान ब्रायन लारा के 400 रनों के अटूट रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी। मुल्डर ने बाद में कहा कि ये रिकॉर्ड लारा जैसा लीजेंड्स के पास ही रहने देना चाहिए। उनके इस फैसले से 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल नाखुश हैं। उन्होंने कहा है कि मुल्डर 'घबरा' गए थे, उन्होंने बहुत बड़ी गलती की। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। कैसे वह खुद एक लीजेंड बनेंगे।

टॉकस्पोर्ट्ज से गेल ने कहा, 'अगर मुझे मौका मिला होता तो मैं 400 बनाता।' उन्होंने खुद के करियर में दो बार तिहरे शतक का कारनामा किया है। गेल ने श्रीलंका के खिलाफ 33 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 317 न बनाए थे।

क्रिस गेल ने कहा, 'ऐसा बार-बार नहीं होता। आपको नहीं पता कि आप फिर कब तिहरा शतक बना पाएंगे। जब भी आपको ऐसा मौका मिलता है तब आप अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह उदार था और कहा कि वह चाहता था कि रिकॉर्ड ब्रायन लारा के ही नाम रहे। शायद वह घबरा गया था; उसे नहीं पता था कि वैसे हालात में क्या किया जाए।'

लारा का 400* का रिकॉर्ड मुल्डर ने तोड़ने से छोड़ा? भड़के क्रिस गेल ने  लताड़ा, कहा- मैं होता तो... | he panicked and made error Chris Gayle on  Wiaan Mulder Missing Brian

गेल ने आगे कहा, ‘आप 367 पर हैं; आप तो खुद ब खुद रिकॉर्ड के लिए चांस लेंगे। अगर आप लीजेंड बनना चाहते हैं तो आप कैसे लीजेंड बनेंगे?...वह घबरा गया और उसने ब्लंडर की।’

मुल्डर ने भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी देश के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश नहीं की, लेकिन 367 रन की नाबाद पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए। यह अपने देश से बाहर किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी टेस्ट पारी है। किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की ये सबसे बड़ी पारी है। मुल्डर ने 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया। यह टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी।

ये भी पढ़ें: बिना क्वालीफायर जीते MLC 2025 के फाइनल में पहुंची ग्लैन मैक्सवेल की टीम, CSK वाली टीम को लगा झटका
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More