फाफ डुप्लेसिस ने तूफानी शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

फाफ डुप्लेसिस ने तूफानी शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

5 months ago | 5 Views

फाफ डुप्लेसिस इस समय मेजर लीग क्रिकेट यानी एमएलसी में टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनका बल्ला इस लीग में जमकर आग उगल रहा है। इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में 40 से ज्यादा की उम्र में दो शतक जड़ दिए हैं। इसके अलावा भी कुछ रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसिस ने अपने नाम किए हैं। एक और दमदार शतक उनके बल्ले से रविवार को खेले गए मैच में देखने को मिला।

दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने टेक्सास के डलास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में एक हाई-वोल्टेज गेम में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 53 गेंदों में 103 रन बनाए। 13 जुलाई 2025 को 41 साल के होने जा रहे फाफ डुप्लेसिस ने कुछ ही दिनों में दो शतक जड़े हैं। वे पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 40 से ज्यादा उम्र के बाद दो शतक टी20 क्रिकेट में जड़े हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भी वे अब पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में है, लेकिन वे काफी पीछे हैं।

मेजर लीग क्रिकेट में फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा तूफानी शतक, मगर टीम को मिली  शर्मनाक हार - India TV Hindi

साउथ अफ्रीका की टीम के इस पूर्व कप्तान ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 8वां शतक जड़ा। 200वीं पारी में उनका ये शतक आया और वे शॉर्टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले कप्तान बन गए। माइकल क्लिंगर और बाबर आजम को उन्होंने पीछे छोड़ा है। इन दोनों ने 7-7 शतक बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में जड़े हैं। विराट कोहली ने पांच शतक अपने कैप्टेंसी करियर में टी20 क्रिकेट में जड़े हैं। इतना ही नहीं, मेजर लीग क्रिकेट में वे तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। फिन एलेन ने दो शतक इस लीग में जड़े हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर गलत किया, पूर्व कप्तान ने ECB पर बोला हमला
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More