चेन्नई सुपर किंग्स से रचिन रविंद्र की होगी छुट्टी? टीम से फिर जुड़ सकते हैं सुरेश रैना
4 months ago | 5 Views
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बहुत ही खराब रहा था। टीम अपने गौरवशाली अतीत की महज छाया मात्र लगी। उसके बाद से ही ऐसी अटकलें तेज हुई हैं कि सीएसके अगले सीजन के लिए कुछ खास तैयारी कर सकती है जिसमें टीम में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि टीम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को रिलीज कर सकती है, जिन पर दिल्ली कैपिटल्स की नजर हैं। इसी तरह सीएसके को स्वर्णिम युग के अहम स्तंभ रहे सुरेश रैना एक बार फिर टीम से बतौर बैटिंग कोच जुड़ सकते हैं।
एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है। सैमसन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आए थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुरेश रैना अगले आईपीएल सीजन में सीएसके के बैटिंग कोच के तौर पर जुड़ सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर रैना फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।
रचिन रविंद्र की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की उन पर निगाह है। वह अभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि सीएसके रचिन रविंद्र को रिलीज करके डोनोवन फरेरा को टीम में शामिल करना चाह रही है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को एक नए ओपनर की तलाश है। वह फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर सकती है और अगर सीएसके ने रचिन रविंद्र को रिलीज किया तब उन्हें टीम में शामिल करना चाहेगी।
रचिन ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 8 मैच में 27.29 की औसत से 191 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक मैच में अर्धशतक बनाया था जिसमें उन्होंने 65 रन की नाबाद पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने खोल दी ऋषभ पंत के रन आउट की पोल, शतक की लालच पड़ गई भारी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रचिन रविंद्र # क्रिकेट




