केएल राहुल ने खोल दी ऋषभ पंत के रन आउट की पोल, शतक की लालच पड़ गई भारी

केएल राहुल ने खोल दी ऋषभ पंत के रन आउट की पोल, शतक की लालच पड़ गई भारी

4 months ago | 5 Views

‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक कौन नहीं बनाना चाहता? यह सेंचुरी बनाने वाले हर बल्लेबाज को ऑनर्स बोर्ड पर सम्मान मिलता है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट में यह सम्मान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मिला। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ यह सम्मान हासिल किया। हालांकि इसके लिए उन्होंने ऋषभ पंत की बलि जरूर चढ़ा दी। जी हां, केएल राहुल ने मैच के बाद ऋषभ पंत के रनआउट पर खुलकर बात की है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि वह लंच से पहले अपना शतक पूरा करना चाहते थे, इसी लालच के चलते ऋषभ पंत रन आउट हो गए।

ऋषभ पंत उस समय बैटिंग करने आए थे जब भारत ने 107 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल के रूप में तीसरा विकेट खोया था। पंत ने राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज मैच के तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर लंच से ठीक पहले राहुल 90s में पहुंच गए थे। ऐसे में वह ब्रेक होने से पहले अपना शतक पूरा करना चाहते थे। यह इच्छा उन्होंने पंत को भी बताई थी।

Rishabh Pant was saying this repeatedly while he was in pain KL Rahul  revealed दर्द से कराह रहे ऋषभ पंत बार-बार कह रहे थे ये बात, केएल राहुल ने  किया खुलासा, Cricket

केएल राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उससे कुछ ओवर पहले बातचीत हुई थी। मैंने उनसे कहा कि अगर हो सका तो लंच से पहले मैं अपना शतक पूरा कर लूंगा। और लंच से पहले बशीर ने आखिरी ओवर फेंका, तो मुझे लगा कि मेरे शतक बनाने का अच्छा मौका है, लेकिन, हां, बदकिस्मती से मेरी गेंद सीधे फील्डर के हाथ में चली गई।"

राहुल ने आगे कहा, "यह ऐसी गेंद थी जिस पर मैं चौका लगा सकता था। फिर वह बस स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि क्या वह मुझे वापस स्ट्राइक पर ला सकते हैं। लेकिन, हां, ऐसा नहीं होना चाहिए था: उस समय एक रन-आउट ने सचमुच गति बदल दी। यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था। जाहिर है, कोई भी अपना विकेट इस तरह नहीं गंवाना चाहता।"

ये भी पढ़ें: भारत शिकायत नहीं…शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुए विवाद पर ये क्या बोले माइकल वॉन

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More