पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल की जंग से पहले RCB को झटके, 2 स्टार खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस

पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल की जंग से पहले RCB को झटके, 2 स्टार खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस

6 months ago | 5 Views

आईपीएल 2025 में मिलने वाली है लीग की नई चैंपिंयन टीम। वो टीम जो इससे पहले कभी खिताब नहीं जीती थी। टक्कर है इस सीजन की 2 सबसे जबरदस्त टीमों- आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच। फाइनल मुकाबले से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को झटका लगा है। मुकाबला शुरू होने में चंद घंटे ही बाकी हैं लेकिन टीम के कप्तान को पता ही नहीं है कि उनका एक स्टार खिलाड़ी मैच में खेल पाएगा या नहीं। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को नहीं पता कि हैमस्ट्रिंग्स इंजरी से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। इसके अलावा ओपनर फिल सॉल्ट के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल होने जा रहा है। मैच से पहले जब आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार से पूछा गया कि टिम डेविड क्या मैच खेलेंगे तब उन्होंने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है।

पाटीदार ने कहा, 'अभी तक तो मुझे टिम डेविड के बारे में कोई आइडिया नहीं है। डॉक्टरों ने कहा है कि वो हमें शाम तक बताएंगे।'

RCB vs PBKS IPL 2025 Final Probable Playing XI Royal Challengers Bengaluru  vs Punjab Kings Playing 11 Prediction Impact RCB vs PBKS Playing XI: फाइनल  में कैसी होगी बेंगलुरू और पंजाब की

टिम डेविड ने आरसीबी के पिछले 2 मैच भी नहीं खेले थे। वजह है हैमस्ट्रिंग इंजरी। इतना ही नहीं, खतरनाक ओपनर बैटर फिल सॉल्ट के भी खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वह टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी नजर नहीं आए। सॉल्ट जल्द ही पिता बनने वाले हैं।

फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर आरसीबी के ट्रेनिंग सेशन में उनकी नामौजूदगी से सवाल उठ रहे हैं कि वह मैच में खेलेंगे या नहीं। अगर टिम डेविड और फिल सॉल्ट दोनों ही फाइनल में नहीं खेल पाते हैं तो यह आरसीबी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

आरसीबी अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। इससे पहले 3 बार वह फाइनल में हारी है और इस बार चौथी बार खिताबी भिड़ंत का हिस्सा बनी है। वह कतई नहीं चाहती कि 2025 में भी 2009, 2011 और 2016 की कहानी दोहराई जाए। इससे पहले तीनों ही फाइनल मुकाबले में आरसीबी हार चुकी थी। तीनों बार कसर रह गई। इस बार उसके सामने उस निराश सिलसिले के खत्म करने का मौका है। मौका है पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने का। ऐसे में सॉल्ट और टिम डेविड की उपलब्धता पर संदेह के बादलों का होना आरसीबी के लिए कितना बड़ा झटका है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

मुकाबला भी पंजाब किंग्स से है। वो टीम जो आईपीएल 2025 के लीग चरण की टॉपर है। हालांकि, आरसीबी से उसे पहले क्वालीफायर में बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फिर क्वालीफायर 2 में उन्होंने जिस अंदाज से 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की छुट्टी की, उससे आरसीबी को भी अंदाजा है कि प्रतिद्वंद्वी कितना मजबूत है।

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS Playing XI: फाइनल में कैसी होगी बेंगलुरू और पंजाब की प्लेइंग 11 और कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर, जानिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More