RCB vs PBKS Playing XI: फाइनल में कैसी होगी बेंगलुरू और पंजाब की प्लेइंग 11 और कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर, जानिए
6 months ago | 5 Views
RCB vs PBKS Playing XI: आज का आईपीएल मैच 18वें सीजन का फाइनल है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच है। आज एक नया चैंपियन आईपीएल को मिलने वाला है। दोनों टीमें 2008 से आईपीएल खेल रही हैं, लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीती हैं। ऐसे में ये मुकाबला बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होने की उम्मीद है। इस वजह से आप जान लीजिए कि आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और कौन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेगा।
सबसे पहले बात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की करते हैं, जो क्वालीफायर 1 जीतने के बाद फाइनल में पहुंची है। आरसीबी की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले, क्योंकि सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। हालांकि, टिम डेविड और फिल साल्ट को थोड़ी निगल है। अगर वे फिट हैं तो फिर कोई समस्या टीम में नहीं दिखती। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी सब पूरी तरह फिट है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर फिर से सुयश शर्मा खेलेंगे। अगर पहले गेंदबाजी आई तो मयंक अग्रवाल बाहर बैठेंगे।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा
क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को लपेटने वाली पंजाब किंग्स आईपीएल फाइनल में बिना किसी बदलाव के उतरेगी। हालांकि, हरप्रीत बराड़ को खिलाने की मंशा टीम की जरूर होगी, क्योंकि पंजाब के पास स्पिनर सिर्फ एक ही है, लेकिन सवाल ये है कि उनको किसकी जगह मौका दिया जाए। 3 प्रोपर पेसर और दो पेस ऑलराउंडर पंजाब के पास हैं। ऐसे में पंजाब किसे अंदर-बाहर करेगी या फिर बिना किसी बदलाव के साथ उतरेगी? ये देखना दिलचस्प होगा।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर - विजयकुमार व्यशाक
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने फिर ठुकराया NZ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ये 4 खिलाड़ी भी शामिल नहींGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




