चौथी बार फाइनल में पहुंची RCB, तीन बार टूट चुका है दिल; इस बार किससे खतरा

चौथी बार फाइनल में पहुंची RCB, तीन बार टूट चुका है दिल; इस बार किससे खतरा

6 months ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को हराकर नौ साल बाद एक बार फिर आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली बेंगलुरु की टीम ने जारी सीजन में 15 मैच खेले हैं और 10 में जीत हासिल की है। आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि पिछली तीन बार रॉयल बेंगलुरु का दिल टूटा है। पंजाब किंग्स हारने के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जो दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।

चौथी हार बेंगलुरु ने फाइनल में बनाई जगह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2009 में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन डेक्कन चार्जर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डेक्कन ने 6 रन से ये मैच जीता था। 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी। चेन्नई ने 58 रनों से ये मैच जीता था। 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शानदार फॉर्म में थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 रनों से रोमांचक मुकाबला जीतकर पहली बार चैंपियन बनी थी।

PBKS vs RCB IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru qualifies for fourth IPL  final beat Punjab Kings in Qualifier 1 चौथी बार फाइनल में पहुंची RCB, तीन  बार टूट चुका है दिल; इस

इस बार किससे खतरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस से हो सकता है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर 30 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ये मैच जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी और फिर ये मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में बेंगलुरु से खेलेगी। बेंगलुरु ने लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया है, हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पंजाब किंग्स को टीम ने जारी सीजन में दो बार हराया है और एक बार मैच गंवाया है, ऐसे में गुजरात से बेंगलुरु को सबसे बड़ा खतरा होगा।

आईपीएल प्लेऑफ में यह बची हुई गेंद (60 गेंद) के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इस तरह आरसीबी ने चौथी दफा आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। यह 2016 के बाद उसका पहला फाइनल होगा। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में महज 101 रन पर समेट दिया।

फिर सॉल्ट ने विराट कोहली (12) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 30 रन और मयंक अग्रवाल (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 गेंद में 54 रन जोड़कर आरसीबी को 10 ओवर में दो विकेट पर 106 रन बनाकर आसान जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: मुश्किल में मुशीर भी न आए पंजाब के काम, भूल जाने लायक रहा आईपीएल डेब्यू

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More