मुश्किल में मुशीर भी न आए पंजाब के काम, भूल जाने लायक रहा आईपीएल डेब्यू
6 months ago | 5 Views
पंजाब किंग्स की हालत पहले क्वॉलीफायर में पतली रही। शशांक सिंह के रूप में छठवां विकेट गंवाने के बाद पंजाब ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाज को बुलाना पड़ा। इसके बाद मुशीर खान को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। मुशीर के पास चांस था कि वह मुश्किल हालात में पंजाब किंग्स के लिए हीरो बन जाते। लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया। सिचुएशन के विपरीत मुशीर ने शुरू से ही आक्रमण की रणनीति अपनाई। लेकिन यह रणनीति उनके लिए घातक साबित हुई। मुशीर खान मात्र तीन गेदें खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि गेंदबाजी में मुशीर ने मयंक अग्रवाल को आउट करके एक विकेट चटकाया।
पंजाब की टूट गई उम्मीदें
पंजाब किंग्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी। उम्मीद थी कि प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह बड़ी पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत देंगे। लेकिन दूसरे ओवर में प्रियांश के आउट होने के साथ विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, टीम संभल ही नहीं पाई। टीम ने 60 के स्कोर पर शशांक सिंह के रूप में छठवां विकेट गंवा दिया। इसके बाद पंजाब ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान का डेब्यू करा दिया। टीम संकट में थी और पंजाब के फैन्स को उम्मीद थी कि मुशीर थोड़ा धैर्य दिखाते हुए टीम का सहारा बनेंगे। लेकिन मुशीर ने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर सुयश शर्मा को बड़ा शॉट खेलना चाहा और एलबीडब्यू हो गए।

लुढ़क गई पंजाब की टीम
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां आईपीएल के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में 101 रन पर समेट दिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन तीन विकेट झटके जबकि यश दयाल ने दो विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक एक विकेट मिला। पंजाब किंग्स के लिए केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और मार्कस स्टॉयनिस 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें: IPL प्लेऑफ से पहले लौटे कई विदेशी खिलाड़ी, किस टीम को ज्यादा नुकसान; गुजरात टाइटंस-मुंबई इंडियंस को झटका
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शशांक सिंह # विकेट




