पंजाब किंग्स ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, मुंबई इंडियंस के माथे पर भी लग गया ये कलंक
6 months ago | 5 Views
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस अभी तक इस बात का दंभ भरती थी कि उसे कोई भी टीम तब नहीं हरा पाई, जब उसने 200 प्लस का टारगेट सामने वाली टीम को दिया। हालांकि, अब ये स्ट्रीक टूट चुकी है। पंजाब किंग्स ने रविवार की रात धमाल मचा दिया। आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चारों खाने चित कर दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस दौरान पंजाब किंग्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
पंजाब किंग्स ने 204 रनों का टारगेट चेज करके सबसे पहला रिकॉर्ड तो ये बनाया कि कोई भी इतना बड़ा स्कोर आईपीएल के प्लेऑफ्स या नॉकआउट मैचों में चेज नहीं कर पाया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही 207 रन बनाकर पंजाब किंग्स ने मैच खत्म कर दिया।
पंजाब की टीम ने दूसरा रिकॉर्ड ये बनाया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है। अभी तक 18 बार आईपीएल के इतिहास में एमआई ने 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य सामने वाली टीमों को दिया था, लेकिन एक मैच में भी हार नहीं मिली थी। 19वीं बार ऐसा टीम नहीं कर पाई।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में 8वीं बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया। अभी तक कोई भी टीम इतने ज्यादा मैच 200 से ज्यादा रनों को चेज करते हुई नहीं जीत पाई है। पंजाब किंग्स ने वाकई में कमाल कर दिया। कोई अन्य टीम 5 से ज्यादा बार ये कमाल नहीं कर पाई है।
इसके अलावा आईपीएल के एक सीजन में 9वीं बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया गया है, जो कि एक सीजन में सबसे ज्यादा है। अब आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन बाकी है, जो फाइनल है और ये आरसीबी के खिलाफ खेला जाएगा, जिसने उनको क्वालीफायर 1 में हराया था।
ये भी पढ़ें: जिससे डरते थे, वही बात हो गई; क्वॉलीफायर मैच में बारिश से पड़ा खलल तो फैन्स ने ली मौज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 2025 # बीसीसीआई




