पंजाब किंग्स ने 7 दिन में खेले हैं तीन मैच, फाइनल से पहले श्रेयस की नींद गायब; सिर्फ चार घंटे सो सके

पंजाब किंग्स ने 7 दिन में खेले हैं तीन मैच, फाइनल से पहले श्रेयस की नींद गायब; सिर्फ चार घंटे सो सके

6 months ago | 5 Views

पंजाब किंग्स ने एक सप्ताह के अंदर तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में उसे जीत मिली है, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब की टीम प्लेऑफ्स में दो मुकाबले खेल चुके हैं और अब 3 जून को फाइनल खेलने के लिए तैयार है। लगातार मैच के कारण पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस थके हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस को हराकर टीम ने फाइनल में जगह बनाई और अब उसे एक दिन के गैप के बाद फाइनल में उतरना है, लेकिन श्रेयस अय्यर ठीक से सो नहीं पा रहे हैं।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया है कि रविवार रात अहमदाबाद में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी के बाद वह मुश्किल से सो पाए। श्रेयस ने प्री फाइनल से पहले कहा, ''मैं सो नहीं सका। मैं कल रात सिर्फ चार घंटे सो सका और अब यहां हूं। मैं अपने कमरे में गया और अगली चीज जो मैं जानता हूं कि मैं यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं।''

RCB or PBKS Who will win the IPL 2025 Final Yograj Singh made a Huge  prediction RCB या PBKS कौन जीतेगा IPL 2025 का खिताब, योगराज सिंह ने कर दी  बड़ी भविष्यवाणी,

अय्यर ने फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टीम के लिये मैच जीतना सबसे अच्छा अहसास है और दबाव के हालात में तो मैं इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी कहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ''मैं हालात के अनुरूप खेलने की कोशिश करता हूं और ज्यादा आगे की नहीं सोचता। अगर मैं लक्ष्य का पीछा कर रहा हूं तो जरूरी रनरेट देखता हूं और यह कि विकेट कैसा है और कौन से गेंदबाज आने हैं।’’ उन्होंने कहा, ''अभी काम पूरा नहीं हुआ है। हमें कल एक और मैच खेलना है। मैं यही सोच रहा हूं कि अभी काम अधूरा है। मुझे कल फिर खेलना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तान का काम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना है । हमने टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की और उस लय को बनाये रखा । इसमें सभी ने योगदान दिया ।’’

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस अपने दामन से नहीं मिटा पाई ये दाग, 14 साल से है MI इस जीत के लिए बेकरार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# श्रेयस अय्यर     # आईपीएल 2025    

trending

View More