मुंबई इंडियंस अपने दामन से नहीं मिटा पाई ये दाग, 14 साल से है MI इस जीत के लिए बेकरार
6 months ago | 5 Views
मुंबई इंडियंस को रविवार 1 जून को ना सिर्फ पहली बार आईपीएल में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार मिली, बल्कि टीम के दामन पर एक दाग लगा ही रह गया। मुंबई इंडियंस पहली बार एलिमिनेटर जीतने के बाद क्वालीफायर 2 भी जीतकर फाइनल में पहुंचने के करीब थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मुंबई इंडियंस तीसरी बार एलिमिनेटर जीतने के बाद क्वालीफायर 2 हारी है और 14 साल से ऐसा हो आ रहा है।
दरअसल, जब से आईपीएल में प्लेऑफ्स का सिस्टम लागू हुआ है, तब से लेकर आज तक मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीते हैं। 6 फाइनल भी खेले हैं, लेकिन एक बार भी मुंबई इंडियंस ने तब फाइनल नहीं खेला है, जब टीम एलिमिनेटर जीतने के बाद क्वालीफायर 2 जीती हो और फिर फाइनल में पहुंची हो। मुंबई इंडियंस के साथ ऐसा पांचवीं बार हुआ है, जब पॉइंट्स टेबल में तीसरे या चौथे नंबर पर रहकर टीम फाइनल नहीं खेली।

मुंबई इंडियंस ने 2011 से अब तक पांच बार एलिमिनेटर मैच खेला है। इन पांच नॉकआउट मैचों में सिर्फ तीन बार ही टीम जीती है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि तीनों बार टीम क्वालीफायर 2 में हारी है। हालांकि, क्वालीफायर 1 हारने के बाद टीम दो बार क्वालीफायर 2 में जीती है, लेकिन एलिमिनेटर जीतने के बाद कभी भी क्वालीफायर 2 नहीं जीती है, जो कि मुंबई इंडियंस के दामन पर दाग है।
2011 में मुंबई इंडियंस ने पहली बार एलिमिनेटर जीतकर क्वालीफायर 2 खेला था। उस मैच में टीम को हार मिली थी। 2023 में टीम फिर से एलिमिनेटर जीती और क्वालीफायर 2 में हार गई। अब 2025 में टीम शान से एलिमिनेटर में जीती, लेकिन यहां भी क्वालीफायर 2 में हार गई। इसके अलावा दो बार और एलिमिनेटर टीम हार चुकी है, जबकि 2013 और 2017 में टीम ने क्वालीफायर 2 जीता था, लेकिन क्वालीफायर 1 में हारी थी।
ये भी पढ़ें: राजीव शुक्ला अगले महीने संभालेंगे BCCI की कमान, रोजर बिन्नी की लेंगे जगहGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




