लोगों ने मजाक बनाया...कोहली का नहीं देखा होगा ये रौद्र रूप, ट्रॉफी जीतने के बाद आलोचकों पर गरजे
6 months ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनी। ये जीत बेंगलुरु के फैंस के साथ-साथ विराट कोहली के लिए भी काफी भावुक करने वाली थी। क्योंकि 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्रॉफी RCB के खेमे में पहुंची थी। रन चेज में महारत हासिल कर चुके विराट कोहली ने आईपीएल फाइनल में धीमी पारी खेली लेकिन उनकी पारी ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खिताबी मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने पिछले 17 सालों की भड़ास निकाली और आलोचकों पर जमकर गरजे।
आईपीएल 2025 फाइनल के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले कई सालों से काफी तनाव झेला है और लोगों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी बुराई सुनी है। हालांकि इस आलोचना से उनकी टीम और खिलाड़ी मजबूत हुए थे। उन्होंने ये भी कहा कि वह अब शांति से सो सकेंगे।
विराट कोहली ने कहा, ''भगवान महान है। मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां पर्दा गिर चुका है और मैं पूरी तरह से उत्साह में हूं। मैं सिर्फ आराम से सोना चाहता हूं। मैंने काफी तनाव लिया है, काफी कुछ सुना है। आरसीबी ये, आरसीबी वो, बहुत लोगों ने बहुत ट्रोल किया। बहुत मजाक बनाया।''
VIRAT KOHLI interview with Jatin - Thread
— 🧑🏻🦯 (@mathakedarad) June 4, 2025
.
.
[DM biharibalak on TG for full one clip] pic.twitter.com/d72UC7ZQWu
उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन इसने हमें मजबूत बनाया, बतौर टीम और एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम करीब आए। फैंस और हमारे बीच रिश्ता काफी मजबूत है। अब मैं चैन से सोऊंगा।''
कोहली ने पंजाब किंग्स पर फाइनल में छह रन से मिली जीत के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ इस टीम ने यह सपना सच कर दिया । इस सत्र को मैं कभी नहीं भुला सकूंगा । हमने पिछले ढाई महीने में इस सफर का पूरा मजा लिया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह आरसीबी के सभी प्रशंसकों के लिये है जिन्होंने खराब से खराब समय में भी टीम का साथ नहीं छोड़ा । यह बरसों की निराशाओं और दिल टूटने के सिलसिले के लिये है । यह टीम के लिये खेलते समय एक ही पल के योगदान के लिये है ।’’
कोहली ने कहा ,‘‘ जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है तो .. तुमने मुझे तुम्हे थामने और जश्न मनाने के लिये 18 साल तक इंतजार कराया लेकिन यह पल इंतजार के लायक था ।’’
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 205 # आरसीबी # विराट कोहली




