IPL चैंपियन RCB का अपने घर बेंगलुरु में जोरदार स्वागत लेकिन नहीं मिली खुली बस में परेड के साथ जश्न की इजाजत; जानें वजह

IPL चैंपियन RCB का अपने घर बेंगलुरु में जोरदार स्वागत लेकिन नहीं मिली खुली बस में परेड के साथ जश्न की इजाजत; जानें वजह

6 months ago | 5 Views

इंडियन प्रीमयर लीग की नई चैंपियन आरसीबी का बुधवार को उनके घर बेंगलुरु में जोरदार स्वागत हुआ। हो भी क्यों न, टीम ने 18 साल बाद आखिरकार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब जो हुई है। हालांकि, आरसीबी को खुली बस में परेड निकालते हुए जश्न की इजाजत नहीं मिली है। बेंगलुरु पुलिस ने इसके पीछे वजह ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने की आशंका को बताया है। रात में आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर उतरे आरसीबी फैंस को संभालने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बुधवार दोपहर जब बेंगलुरु पहुंची तो एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में खड़े प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

विधान सौध (विधानसभा) में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय के रास्ते में सड़क के दोनों ओर एकत्रित प्रशंसकों ने चैंपियन टीम का उत्साहवर्धन किया।

आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता था।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आरसीबी के खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रशंसकों से मुखातिब होंगे।

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के एक्स पर जारी बयान के अनुसार विधान सौधा से स्टेडियम तक बहुप्रतीक्षित खुली छत वाली बस परेड यातायात संबंधी परेशानियों के कारण नहीं हो सकती है।

शहर में बारिश के मौसम ने भी अधिकारियों को ऐसा निर्णय लेने के लिए मजबूर किया होगा। इसके साथ ही आरसीबी की जीत के बाद कल रात भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री अगर विशेष अनुमति देते हैं तो अब भी परेड हो सकती हैं, क्योंकि खुली बस उनके कार्यालय के पास खड़ी है।

ये भी पढ़ें: कोहली को ये बात पसंद नहीं, लेकिन...RCB के क्रिकेट निदेशक ने ड्रेसिंग रूम में खुलकर बयां किया सच

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 205     # आरसीबी    

trending

View More