WWE में पत्नी को मिला सम्मान तो Triple H की आंखों से छलके आंसू, साथियों के साथ मिलकर बजाई जोरदार तालियां, देखें वीडियो

WWE में पत्नी को मिला सम्मान तो Triple H की आंखों से छलके आंसू, साथियों के साथ मिलकर बजाई जोरदार तालियां, देखें वीडियो

2 months ago | 5 Views

एक ऐतिहासिक और भावनात्मक पल लेकर आया, जब दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग मंच पर फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले और दिल छू लेने वाले लम्हे देखने को मिले। यह WWE का ESPN के साथ पहला प्रीमियम लाइव इवेंट था और इसने हर मायने में उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया। शो में पांच मुकाबले हुए, लेकिन जो पल सबसे ज्यादा यादगार रहा, वह था द अंडरटेकर का सरप्राइज़ एंट्री और स्टेफनी मैकमैहन को लेकर की गई घोषणा।

द अंडरटेकर का सरप्राइज और भावुक कर देने वाला लम्हा

मेन इवेंट से ठीक पहले, जब एरिना में द अंडरटेकर का म्यूजिक बजा, तो पूरा स्टेडियम गूंज उठा। उनकी बाइक पर एंट्री, रिंग के चारों ओर घूमते हुए स्टेफनी मैकमैहन के पास जाना और हल्के-फुल्के मज़ाक के साथ पुराने रिश्तों को याद करना, ये सब फैंस के लिए बेहद खास था।

लेकिन असली सरप्राइज तब आया, जब अंडरटेकर ने घोषणा की कि:

"स्टेफनी मैकमैहन, 2026 WWE हॉल ऑफ फेम क्लास की पहली सदस्य होंगी।"

इस सम्मान की खबर सुनते ही स्टेफनी आंसुओं में छलक गईं। उनका चेहरा अविश्वास और भावुकता से भर गया। वहीं, बैकस्टेज मौजूद ट्रिपल एच भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और भावुक हो गए। उन्होंने तालियां बजाकर स्टेफनी की इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

ट्रिपल एच का बैकस्टेज वीडियो हुआ वायरल

Bikaner Vocals

इस इमोशनल पल को कैमरे ने बैकस्टेज भी कैप्चर किया, जहां ‘द गेम’ ट्रिपल एच अपनी पत्नी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भावुक होकर रोते नजर आए। WWE द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा गया कि कैसे ट्रिपल एच ने स्टेफनी को गले लगाकर बधाई दी और कहा:

"तुमने इसे पूरी तरह डिजर्व किया है। तुम्हारे बिना WWE वो नहीं होती जो आज है।"

फैंस इस पल को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। WWE यूनिवर्स के लिए यह पल सिर्फ एक सम्मान की घोषणा नहीं था, बल्कि WWE फैमिली की एकजुटता और इतिहास की गहराई का प्रतीक बन गया।

Wrestlepalooza 2025: जब रिंग में हुआ तगड़ा एक्शन

भावनात्मक लम्हों के बीच Wrestlepalooza 2025 का रेसलिंग एक्शन भी किसी से कम नहीं था। शो में हुए पांच मुकाबले दर्शकों को सीट से उठने पर मजबूर कर रहे थे:

1. ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना

शो की शुरुआत हुई एक क्लासिक राइवलरी से। ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें 6 F-5 लगाकर करारी हार दी। 11 साल बाद ये दोनों आमने-सामने आए और ब्रॉक ने दिखा दिया कि वह अब भी ‘बीस्ट’ हैं।

2. द उसोज़ vs ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर

यह मुकाबला भी कड़ा रहा, लेकिन अंत में रीड और ब्रेकर ने उसोज़ को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

3. इयो स्काई vs स्टेफनी वकेर (विमेंस वर्ल्ड टाइटल)

स्टेफनी वकेर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इयो स्काई को हराकर अपने करियर की पहली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली।

4. सीएम पंक और एजे ली vs सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच

WWE की सबसे चर्चित जोड़ियों में से दो के बीच यह टैग टीम मुकाबला हुआ। पंक और एजे ली ने शानदार तालमेल दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

5. कोडी रोड्स vs ड्रू मैकइंटायर (मेन इवेंट - अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप)

रात के आखिरी मुकाबले में कोडी रोड्स ने एक बार फिर खुद को साबित किया और ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की।

निष्कर्ष: Wrestlepalooza 2025 - भावनाओं और एक्शन का संगम

Wrestlepalooza 2025 ने साबित कर दिया कि WWE सिर्फ रेसलिंग नहीं, बल्कि भावनाओं और इतिहास का संगम है। जहां एक ओर फैंस को ज़बरदस्त मुकाबले देखने को मिले, वहीं दूसरी ओर स्टेफनी मैकमैहन का हॉल ऑफ फेम में चयन और ट्रिपल एच की प्रतिक्रिया इस शो को एक यादगार इवेंट बना गई।
ये भी पढ़ें: ‘फायरिंग कर दो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे’, IND vs PAK मैच के दौरान पाकिस्तान में Live TV पर बेशर्मी की हदें पार, Video Viral
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


trending

View More