PKL 2025: पॉइंट्स टेबल में इस टीम का दबदबा, अभी तक नहीं मिली हार
2 months ago | 5 Views
प्रो कबड्डी लीग 2025 में अब तक 28 रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर एक मैच के साथ पॉइंट्स टेबल में नई हलचल देखने को मिल रही है। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी ज्यादा टक्कर के होते जा रहे हैं।
12 टीमें खिताब के लिए मैदान में हैं, और अब तक की परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ टीमों ने खुद को मजबूत दावेदार के तौर पर पेश किया है, तो कुछ टीमें अपने प्रदर्शन से निराश कर रही हैं।
दबंग दिल्ली का अजेय अभियान
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस सीजन में अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन दबंग दिल्ली का रहा है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। 10 अंकों के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है और लीग में अब तक अजेय है। उनके रेडर और डिफेंडर दोनों फॉर्म में हैं और टीम का तालमेल शानदार नजर आ रहा है।
पुनेरी पलटन और यू मुंबा की बराबरी की टक्कर
दूसरे स्थान पर पुनेरी पलटन मौजूद है, जिसने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 2 में हार झेली है। टीम के खाते में 8 अंक हैं।
इसी तरह यू मुंबा ने भी अब तक 6 मुकाबलों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक अर्जित किए हैं, लेकिन पॉइंट डिफरेंस के चलते वो तीसरे पायदान पर हैं।

तेलुगु टाइटंस कर रही हैं सरप्राइज़ प्रदर्शन
तेलुगु टाइटंस ने 5 मैचों में 3 मुकाबले जीतकर खुद को चौथे स्थान पर बनाए रखा है। टीम ने इस बार संतुलित प्रदर्शन किया है और कुछ करीबी मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में अच्छी स्थिति हासिल की है।
जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और अन्य टीमें संघर्ष में
जयपुर पिंक पैंथर्स फिलहाल पांचवें स्थान पर है और आज के 29वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी।
यूपी योद्धा छठे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु बुल्स सातवें स्थान पर संघर्ष कर रही है।
हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, तमिल थलाइवाज, और बंगाल वॉरियर्स आठवें से ग्यारहवें स्थान तक फैले हुए हैं और अब तक स्थिर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
गुजरात जायंट्स की फॉर्म चिंता का विषय
गुजरात जायंट्स अब तक का सबसे कमज़ोर प्रदर्शन करने वाली टीम साबित हुई है। टीम ने 5 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज कर सकी है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात 12वें और अंतिम स्थान पर है। उनके रेडिंग और डिफेंस दोनों ही विभाग में सुधार की सख्त ज़रूरत है।
आज के मुकाबले: रोमांच की उम्मीद
मैच 29: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स — दोनों टीमें मध्यम स्थिति में हैं और जीत उन्हें ऊपर की ओर ले जा सकती है।
मैच 30: बंगाल वॉरियर्स बनाम तमिल थलाइवाज — दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में हैं, लेकिन इस मुकाबले में जीत उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है।
ये भी पढ़ें: All Time T20 एशिया टीम का ऐलान, बाबर बाहर, रोहित-विराट की एंट्री, 5 भारतीयों का जलवा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# प्रो कबड्डी लीग 2025 # तेलुगु टाइटंस




