All Time T20 एशिया टीम का ऐलान, बाबर बाहर, रोहित-विराट की एंट्री, 5 भारतीयों का जलवा

All Time T20 एशिया टीम का ऐलान, बाबर बाहर, रोहित-विराट की एंट्री, 5 भारतीयों का जलवा

2 months ago | 5 Views

एशिया कप 2025 में जहां एक ओर एशिया की दिग्गज टीमें जैसे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश खिताब की दौड़ में भिड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक अलग ही कारण से सुर्खियां बटोरी हैं।

ब्रेट ली ने हाल ही में "ऑल-टाइम T20 एशिया टीम" का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक ऐसी प्लेइंग इलेवन तैयार की है, जो किसी भी इंटरनेशनल टीम को चुनौती दे सकती है। इस स्क्वाड में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ दिखा, वहीं पाकिस्तान, यूएई, श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी खिलाड़ियों को जगह मिली है।

भारत से 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

ब्रेट ली ने इस टीम में भारत के 5 दिग्गज खिलाड़ियों को चुना है:

एमएस धोनी (विकेटकीपर-बल्लेबाज) – टीम के अनुभवी लीडर, जिन्होंने T20 फॉर्मेट में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाया।

विराट कोहली (बल्लेबाज) – T20 क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद और निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज।

रोहित शर्मा (ओपनर) – T20 में चार शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज, विस्फोटक शुरुआत देने में माहिर।

Asia Cup-2025: विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, एशिया कप के टी20 फॉर्मेट  में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सर्वाधिक रन | From Virat Kohli to Rohit  Sharma, these players have

हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर) – बैट और बॉल दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज) – डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट और विश्व के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक।

इन खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को न केवल संतुलन देती है बल्कि अनुभव, आक्रामकता और मैच जिताने की क्षमता भी प्रदान करती है।

पाकिस्तान से 2 बड़े नाम

ब्रेट ली की ऑल-टाइम एशिया T20 टीम में पाकिस्तान से 2 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं:

मोहम्मद रिजवान (बल्लेबाज) – हाल के वर्षों में T20 में सबसे भरोसेमंद ओपनिंग बैट्समैनों में शुमार।

हैरिस रऊफ (तेज गेंदबाज) – अपनी रफ्तार और यॉर्कर से मैच पलटने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ी।

हैरानी की बात यह रही कि पाकिस्तान के बाबर आजम को टीम में शामिल नहीं किया गया, जो देश के T20 इतिहास के टॉप रन स्कोरर हैं। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

अन्य देशों से चुने गए खिलाड़ी

वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – दुनिया के टॉप लेग स्पिनर, जो T20 में विकेट लेने की मशीन हैं।

राशिद खान (अफगानिस्तान) – टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले स्पिनर।

बाबर हयात (हांगकांग) – हांगकांग के स्टार बल्लेबाज, जिन्होंने T20 में अपनी आक्रामक बैटिंग से पहचान बनाई।

अमजद जावेद और मोहम्मद नवीद (यूएई) – दोनों ने यूएई के लिए शानदार ऑलराउंड और गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।

ब्रेट ली की ऑल-टाइम T20 एशिया टीम

विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, बाबर हयात, एमएस धोनी (wk), हार्दिक पांड्या, वानिंदु हसरंगा, राशिद खान, अमजद जावेद, मोहम्मद नवीद, हैरिस रऊफ, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें: ‘मुझे उनके काम करने के तरीके….’ विराट कोहली पर शुभमन गिल का खुलासा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # रोहित शर्मा    

trending

View More