PKL 2025: हरियाणा स्टीलर्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, मैच में शिवम पतारे का दिखा जलवा

PKL 2025: हरियाणा स्टीलर्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, मैच में शिवम पतारे का दिखा जलवा

2 months ago | 5 Views

 का 38वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पायरेट्स को 43-32 के अंतर से हराकर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को और मजबूत कर लिया। यह जीत हरियाणा स्टीलर्स के लिए न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी उन्हें एक अहम मुकाम तक पहुंचा गई।

शिवम पतारे का शानदार प्रदर्शन

इस मुकाबले के हीरो रहे शिवम पतारे, जिन्होंने एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए कुल 15 अंक हासिल किए। इनमें 11 रेड पॉइंट्स, 2 बोनस और 2 टेकल पॉइंट्स शामिल रहे। शिवम ने अपनी रेडिंग स्किल के साथ-साथ डिफेंस में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पटना पायरेट्स की रणनीति को पूरी तरह फेल कर दिया।

शिवम के अलावा विनय ने भी टीम के लिए 6 अंक जुटाए, जबकि डिफेंस की जिम्मेदारी संभालते हुए जयदीप दहिया ने 5 शानदार टेकल पॉइंट्स के साथ टीम को मजबूती दी। टीम ने कुल मिलाकर 19 रेड, 18 टेकल और 4 ऑलआउट पॉइंट्स हासिल किए, जिससे उनका स्कोर तेजी से आगे बढ़ा।

Haryana Steelers Latest News, Updates in Hindi | हरियाणा स्टीलर्स के समाचार  और अपडेट - AajTak

पटना पायरेट्स की खराब फॉर्म जारी

दूसरी ओर, पटना पायरेट्स के लिए यह मुकाबला एक और निराशा लेकर आया। टीम अब तक पूरे सीजन में सिर्फ एक मैच जीत पाई है और इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में 11वें स्थान पर पहुंच गई है। पटना के खिलाड़ियों में तालमेल की कमी साफ नजर आई, और डिफेंस भी कमजोर रहा।

पटना पायरेट्स की रणनीति में धार की कमी रही और रेडर्स बार-बार असफल साबित हुए। डिफेंस में भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, जिससे हरियाणा को मैच पर पूरी पकड़ बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।

पॉइंट्स टेबल में बदलाव

इस जीत के साथ ही हरियाणा स्टीलर्स के अब 8 अंक हो गए हैं और टीम ने चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। हरियाणा ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें 4 में जीत और 2 में हार मिली है।

वहीं टॉप पर दबंग दिल्ली लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक सभी 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। पुनेरी पलटन 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स 8-8 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें: INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के बल्ले ने उगली आग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका सबसे तेज शतक
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


trending

View More