INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के बल्ले ने उगली आग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका सबसे तेज शतक
2 months ago | 5 Views
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के बल्ले ने बुधवार को आग उगली। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। मंधाना ने 91 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। उन्होंने 77 गेंदों में शतक कंप्लीट किया और इतिहास रचा डाला। वह महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं, मंधाना ने भारत के लिए दूसरा सबसे शतक लगाया है। भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी मंधाना के नाम दर्ज है। उन्होंने इस आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 70 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।
मंधाना ने ताहलिया मैकग्राथ द्वारा डाले गए 29वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर 12वीं वनडे सेंचुरी पूरी की।वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने भी 12 शतक ठोके हैं। महिला वनडे में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के नाम है। लैनिंग ने अपने करियर में कुल 15 शतक बनाए। उनके बाद सूची में न्यूजीलैंड की दिग्गज क्रिकेटर सूजी बेट्स हैं। बेट्स ने 13 सेंचुरी लगाई हैं।

महिला वनडे भारत के लिए सबसे तेज शतक
70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
77 - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुल्लांपुर, 2025
82 - हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2025
87 - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
89 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो, 2025
मंधाना ने टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने प्रतिका रावल (25) के साथ 70 रनों की साझेदारी की। प्रतिका 12वें ओवर में आउट हुईं। मंधाना ने हरली देओल (10) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हरलीन 19वें ओवर में पवेलियन लौटीं। इसके बाद, स्टार ओपनर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के संग तीसरे विकटे के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप की। हरमन 17 रन बनाकर 26वें ओवर में विकेट गंवा बैठीं। वहीं, मंधाना 33वें ओवर में ताहलिया का शिकार बनीं। उन्होंने एशले गार्डनर को कैच थमाया।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मोर्चा खोलकर हारे मोहसिन नकवी, PCB चेयरमैन का बड़ा फैसला, ट्वीट तक किया डिलीटGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




