PBKS vs MI: क्या क्वालीफायर-2 के लिए है रिजर्व डे, बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो फाइनल में कौन पहुंचेगा?
6 months ago | 5 Views
PBKS vs MI IPL 2025 Qualifier 2: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला जाना है। पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, मैच बारिश के कारण निर्धारित समय (शाम साढ़े सात बजे) पर शुरू नहीं हो सका। फिलहाल, तेज बारिश बारिश हो रही है। कई फैंस के मन में सवाल है कि क्या क्वालीफायर-2 के लिए रिजर्व डे है? वहीं, अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?
बता दें कि पीबीकेएस वर्सेस एमआई क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। नियम के अनुसार, अगर 1 जून को मैच रद्द हो जाता है तो लीग चरण में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में पंजाब की फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से टक्क होगी। पीबीकेएस लीग चरण में शीर्ष पर रही थी। उसने 14 मैचों में से 9 जीतकर 19 अंक जुटाए। पंजाब का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। पंजाब को क्वालीफायर-1 में आरसीबी के हाथों हार मिलने के बाद क्वालीफायर-2 के मजबूर होना पड़ा।
दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। एमआई ने 14 मैचों से 8 जीतने के बाद 16 अंक बटोरे। मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) को हराने के बाद क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। अगर क्वालीफायर-2 रद्दा हुआ तो एमआई खेमे के हाथ सिवाए निराशा के कुछ नहीं लगेगा। खिताबी मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में ही आयोजित होगा, जिसके लिए रिजर्व डे है।
श्रेयस ने क्वालीफायर-2 में टॉस जीतने के बाद बताया कि पंजाब ने ओवरकास्ट कंडीशन के चलते पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पीबीकेएस में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई। वह उंगली की चोट के कारण पिछले कुछ मैच में नहीं खेले। एमआई कैप्टन हार्दिक ने भी कहा कि ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए वह भी टॉस जीतने की सूरत में पहले गेंदबाजी चुनते। मुंबई ने रिचर्ड ग्लीसन की जगह रीस टॉपली को मौका दिया। गेंदबाज ग्लीसन अनफिट हैं।




