विराट कोहली नहीं…एमएस धोनी के साथ ये खिलाड़ी टॉप-2 में; अंबाति रायुडू ने दी भारतीय कप्तानों को रैंकिंग

विराट कोहली नहीं…एमएस धोनी के साथ ये खिलाड़ी टॉप-2 में; अंबाति रायुडू ने दी भारतीय कप्तानों को रैंकिंग

4 months ago | 5 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाति रायुडू ने हाल ही में भारतीय कप्तानों की ब्लाइंड रैंकिंग की है। ब्लाइंड रैंकिंग का मतलब यह है कि रायुडू को बिना अगला नाम जाने कप्तानों को अपने हिसाब से रैंकिंग देनी थी। कप्तानों की इस रैंकिंग में अंबाति रायुडू ने विराट कोहली को नंबर-5 पर रखा है, वहीं एमएस धोनी और रोहित शर्मा को टॉप-2 में जगह दी है। कोहली, धोनी और रोहित के अलावा लिस्ट में सौरव गांगुली, कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज कप्तानों के भी नाम थे। आईए एक नजर डालते हैं अंबाति रायुडू ने किस कप्तान को कौन से नंबर पर जगह दी है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कप्तानों की इस ब्लाइंड रैंकिंग में अंबाति रायुडू को सबसे पहला नाम सौरव गांगुली का दिया गया। उन्होंने काफी सोच विचार करके दादा को नंबर-3 पर रखा। इसके बाद उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव को चौथे नंबर पर जगह दी।

जब रोहित शर्मा का नाम आया तो रायुडू फिर सोच में पड़ गए। अंत में उन्होंने हंसते हुए हिटमैन को दूसरे नंबर पर जगह दी। रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

इसके बाद जब विराट कोहली का नाम आया तो रायुडू थोड़ा सीरियस हो गए। उन्होंने कहा कि यह निर्भर करता है कि हम किस फॉर्मेट के लिए उन्हें रैंकिंग दे रहे हैं। अगर यह सिर्फ टेस्ट के लिए है तो मैं उन्हें टॉप-2 में रखता। ऑवरऑल मैं उन्हें नंबर-5 पर रखूंगा।

रायुडू ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को नंबर-6 पर रखा, जिसके बाद नंबर-1 की ही जगह खाली रह गई थी। यह जगह उन्होंने एमएस धोनी के लिए ही खाली रखी थी। जैसे ही नंबर-1 पर धोनी का नाम आया तो रायुडू के चहरे पर खुशी देखने लायक थी।

बता दें, भारत ने कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 वर्ल्ड कप, सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी व रोहित शर्मा की अगुवाई में 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की टीम में सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री, T20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # रोहित शर्मा    

trending

View More