न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, विलियमसन-कॉन्वे जैसे बड़े नाम गायब!
5 months ago | 5 Views
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिंबाब्वे में होने वाली आगामी टी20 ट्रॉई सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 14 जुलाई से हरारे में शुरू होने वाली इस ट्रॉई सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका से होने वाला है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर ब्लैक कैप्स की अगुआई करेंगे और टीम में उनके मुंबई इंडियंस के साथी बेवॉन जैकब्स, एमआई न्यूयॉर्क के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और फिन एलन जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, सीनियर प्लेयर और पूर्व कप्तान केन विलियमसन टीम से बाहर हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है।
केन विलियमसन ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए 17 जून 2024 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ तारौबा में टी20 मैच खेला था। ब्लैक कैप्स द्वारा साझा की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, "केन विलियमसन को चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध बताने के बाद शामिल नहीं किया गया।"

इसके अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स और काइल जैमीसन भी विभिन्न कारणों से ट्रॉई सीरीज से बाहर रहेंगे। वहीं एडम मिल्ने की लंबे समय बाद T20I टीम में वापस हुई है।
NZ क्रिकेट ने बताया, "इस दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने वाले तेज गेंदबाजों में बेन सियर्स (साइड इंजरी), लॉकी फर्ग्यूसन (लोड मैनेजमेंट) और काइल जैमीसन (जो अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं) शामिल हैं।"
मिल्ने दुनिया के नंबर 1 T20I गेंदबाज जैकब डफी और मैट हेनरी, विल ओ'रुरके और जैक फॉल्क्स की कैंटरबरी तिकड़ी के साथ तेज गेंदबाजी को मजबूत करेंगे।
15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में बेवॉन जैकब्स को भी शामिल किया गया है जो इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। जैकब्स न्यूजीलैंड की टीम में चुने गए एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
न्यूजीलैंड स्क्वॉड- मिच सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल-गौतम गंभीर दूसरे टेस्ट में करेंगे 2 बदलाव? जसप्रीत बुमराह को आराम और ये खिलाड़ी होगा बाहर!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# क्रिकेट # इंग्लैंड




