शुभमन गिल-गौतम गंभीर दूसरे टेस्ट में करेंगे 2 बदलाव? जसप्रीत बुमराह को आराम और ये खिलाड़ी होगा बाहर!

शुभमन गिल-गौतम गंभीर दूसरे टेस्ट में करेंगे 2 बदलाव? जसप्रीत बुमराह को आराम और ये खिलाड़ी होगा बाहर!

5 months ago | 5 Views

भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज हार के साथ हुआ। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 5 शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टरन मैदान पर खेला जाना है। पहले टेस्ट में भारत को खराब फील्डिंग और कमजोर गेंदबाजी की वजह से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी प्लेइंग XI में बदलाव तो करना चाहेगी। रिपोर्ट्स हैं कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। वहीं टीम में एक खिलाड़ी और है जिस पर लीड्स टेस्ट की हार की गाज गिर सकती है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर है।

शुभमन गिल ने बतौर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया। इंग्लैंड की पहली पारी में जब भारत ने लगभग 101 ओवर गेंदबाजी की तब शार्दुल को मात्र 6 ओवर ही बॉलिंग करने का मौका मिला। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 82 में से 10 ओवर ही फेंके।

गेंदबाजी में फेल होने के अलावा शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में भी कमाल नहीं दिखा पाए। पहली पारी में वह 1 तो दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल भारत के उसी निचले क्रम का हिस्सा थे जिसने अग्रेजो के सामने बेहद ही कम स्कोर में घुटने टेक दिए थे। भारत ने पहली पारी में आखिरी 7 विकेट 41 रन के अंदर तो दूसरी पारी में 6 विकेट 31 रन के अंदर खोए थे।

Jasprit Bumrah: दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी शुभमन गिल की चिंता, जसप्रीत बुमराह  को लेकर आया बड़ा अपडेट | Shubman Gill's concern increased before the second  test, big update came about Jasprit

बुमराह-शार्दुल की जगह किसे मिलेगा मौका?

जसप्रीत बुमराह को अगर दूसरे टेस्ट से आराम दिया जाता है तो उनकी जगह आकाशदीप और अर्शदीप सिंह की प्लेइंग XI में एंट्री हो सकती है। आकाश दीप ने अब तक भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि अर्शदीप बाएं हाथ के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अर्शदीप टी20 में तो भारत के नियमित खिलाड़ी है, मगर उनका टेस्ट डेब्यू अभी बाकी है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि अर्शदीप को इंग्लैंड की परिस्थितियों का अनुभव है क्योंकि वह यहां पहले काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।

वहीं शार्दुल ठाकुर का रिप्लेसमें भारत दो विकल्प के रूप में देख सकता है। अगर उन्हें कोई बैटिंग ऑलराउंडर चाहिए तो नीतीश कुमार रेड्डी बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखाया कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं, वहीं वह 10-12 ओवर गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। वहीं अगर टीम इंडिया को अपना बॉलिंग अटैक ही मजबूत करना है तो चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता। कुलदीप इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप-कुलदीप की चमक सकती है किस्मत

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More