IPL प्लेऑफ से पहले लौटे कई विदेशी खिलाड़ी, किस टीम को ज्यादा नुकसान; गुजरात टाइटंस-मुंबई इंडियंस को झटका

IPL प्लेऑफ से पहले लौटे कई विदेशी खिलाड़ी, किस टीम को ज्यादा नुकसान; गुजरात टाइटंस-मुंबई इंडियंस को झटका

6 months ago | 5 Views

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का दौर शुरू हो रहा है। आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहला क्वॉलीफायर खेलेगी। हालांकि प्लेऑफ में खेल रही टीमों को एक समस्या से जूझना पड़ रहा है। वह समस्या है कुछ विदेशी खिलाड़ियों का लौट जाना। असल में भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद आईपीएल आठ दिनों के लिए स्थगित हो गया था। इसके बाद इसका पूरा शिड्यूल अपडेट हुआ। इसके चलते बहुत से विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए घर लौट गए। इसमें से कुछ डब्लूटीसी फाइनल में खेल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं प्लेऑफ खेल रही चारों टीमों से कौन से खिलाड़ी घर लौटे हैं और उनका रिप्लेसमेंट कौन बना है।

पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर रही। हालांकि पंजाब का एक अहम खिलाड़ी प्लेऑफ में मौजूद नहीं है। यह खिलाड़ी है तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन। यान्सेन को डब्लूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ना है। यान्सेन अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम के निचले क्रम को मजबूती देते थे। हालांकि पंजाब किंग्स की टीम ने यान्सेन की जगह किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं रखा है।

IPL 2025 Playoffs 8 overseas players not available for 4 teams | आईपीएल  प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे 8 विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल टीम छोड़ इंग्लैंड रवाना -  News18 हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से लुंगी एंगिडी और जैकब बेथल प्लेऑफ में नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह पर टीम ने ब्लेसिंग मुजरबानी और टिम सिफर्ट को रखा है। हालांकि आरसीबी इस बात से खुश होगी कि उसके अहम तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड प्लेऑफ मुकाबले में मौजूद हैं। इसके अलावा टिम सिफर्ट के आने से टीम में एक तेज-तर्रार बल्लेबाज जुड़ गया है। टिम डेविड घायल होने के चलते पिछले मैच में नहीं थे, ऐसे में सिफर्ट की मौजूदगी आरसीबी को मजबूती देगी।

गुजरात टाइटंस
सबसे बड़ा झटका गुजरात टाइटंस की टीम को लगा है। गुजरात की टीम से कगीसो रबाडा और जॉस बटलर वापस लौटे हैं। इसमें बटलर की गैरमौजूदगी जीटी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। सभी को पता है कि इस सीजन गुजरात की सफलता में उनके शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में बटलर प्लेऑफ में काफी अहम हो सकते थे। कुसाल मेंडिस भी शीर्ष क्रम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन जॉस बटलर की जगह लेना उनके लिए एक बड़े इम्तिहान जैसा होगा।

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस खेमे से से जो दो खिलाड़ी लौटे हैं, उनमें से दो ने इस सीजन में सबसे अहम भूमिका निभाई है। यह हैं रेयान रिकेल्टन और विल जैक्स। इन दोनों ने शीर्ष क्रम में मुंबई के लिए काफी रन बनाए। इसके अलावा रिकेल्टन ने बतौर विकेटकीपर भी टीम को काफी स्थिरता दी है। अब देखना है कि उनकी जगह लेने वाले जॉनी बेयरेस्टो कैसे यह भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा कॉर्बिन बॉश भी अब एमआई का हिस्सा नहीं हैं। इनकी जगह, जॉनी बेयरेस्टो, चरिथ असलंका और रिचर्ड ग्लीसन को टीम में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें: IPL एलिमिनेटर GT vs MI : शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा, जीते तो मजबूत होगी कप्तानी की साख; हार्दिक पांड्या का भी इम्तिहान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More